असीम छाबड़ा ने एक्टर इरफान खान पर अपनी नई किताब लिखी
अब किताब में छाएंगे अभिनेता इरफान खान (Actor Irrfan Khan)
चंडीगढ़। शशि कपूर, प्रियंका चोपड़ा जैसी नामी हस्तियों पर बायोग्राफी लिख चुके असीम छाबड़ा ने अब एक्टर इरफान खान पर अपनी नई किताब लिखी है। इस किताब का नाम है इरफान खान, द मैन, द ड्रीमर, द स्टार। इस किताब का विमोचन चंडीगढ़ के सेक्टर-27 स्थित प्रेस क्लब में किया गया। इस किताब को अदब फ़ाउंडेशन के चेयरमैन मितुल दीक्षित और असीम छाबड़ा ने रिलीज किया। इस किताब का लाँच इवेंट सिटी के एक एनजीओ अदब फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। अदब फ़ाउंडेशन आर्ट और लिट्रेचर के प्रोमोशन के लिए काम करता है।
न्यू यार्क के रहने वाले फ्री लांस लेखक असीम छाबड़ा (Aseem Chhabra) ने पर्सनल इंटरव्यू के साथ ही जानकारियों के माध्यम से यह किताब लिखी। इसमें इरफान खान के कई शेड्स हैं। इस मौके पर असीम छाबड़ा ने कहा कि भारतीय सेलिब्रेटी पर दो किताबें लिखने के बाद वह एक ऐसे एक्टर के जीवन पर किताब लिखना चाहते थे जो कि दूसरों से एकदम अलग हटकर हो। उन्होंने कहा कि किताब के लिए उनको ऐसा एक्टर चाहिए था जो कि काफी रोचक हों। उन्होंने कहा कि उनको इरफान खान में सबसे ज्यादा अच्छा लगा कि उनका एक पैरलल कैरियर है। क्योंकि वह बॉलीवुड में काम करने के साथ ही हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। उनको दोनों ही जगहों पर आडियंस का प्यार मिला है।
इस मौके पर अदब फ़ाउंडेशन के मितुल दीक्षित ने कहा कि अदब फ़ाउंडेशन आर्ट, फ़ोटोग्राफ़ी, परफार्मिंग आट्र्स, लिट्रेचटर से जुड़े वर्क को हाई-लाइट करता रहता है। अदब फ़ाउंडेशन के अंतर्गत चंडीगढ़ लिट्रेचर फ़ेस्टिवल का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि इरफान खान पर लिखी किताब का विमोचन एक सेशन के साथ किया गया। अदब फ़ाउंडेशन से जुड़ी एक सीनियर जर्नलिस्ट शायदा बानो और उन्होंने खुद लेखक के साथ किताब पर चर्चा की। असीम ने कहा कि वह इरफान खान के एक बड़े फैन हैं। इसकी वजह है उन्होंने उनको हासिल, मकबूल और कई भारतीय फिल्मों में देखा है। इसमें लंचबाक्स और पीकू में इरफान खान के अलग रंग दिखाई दिए। उनकी किताब में इरफान खान के काम और उनकी निजी जिंदगी और उनके पैशन का जिक्र है।
उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने लेखन के दौरान क्या चैलेंज फेस किए तो उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज रहा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी किताब तब लिखनी शुरू की जबकि इरफान खान को लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के ट्रीटमेंट के लिए लंदन शिफ्ट किया गया। वर्ष 2018 में वह इरफान खान के संपर्क में थे और इरफान खान यह जानते थे कि वह उनकी किताब पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इरफान खान से इंटरव्यू नहीं कर पाए। लेकिन इरफान के कई डायरेक्टर, एक्टर और दोस्त मुझसे बात करने को इच्छुक रहे।
असीम ने बताया कि वर्ष 2006 में वह क्वींस न्यूयार्क में थे। उन्होंने कहा कि वह अपने घर के नज़दीक एक सबवे स्टेशन से जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनको एक काल आई, काल इंडिया से थी तो उन्होंने उठा ली। दूसरी ओर से अवाज आई हैल्लो क्या आप असीम छाबड़़ा हैं मैने कहा, हां, उसके बाद उन्होंने कहा कि सर मैं इरफान बोल रहा हूं, मुंबई से (सर आईएम इरफान खान फ्राम मुंबई।)। मैं एक स्ट्रीट कार्नर पर खड़ा हो गया, जहां से बस और कार आ जा रहे थे। इरफान खान फोन पर रहे। उन्होंने मेरे द्वारा मीरा नायर पर लिखा एक प्रो-फाइल पढ़ा। इसमें मैने नेमसेक के बारे में लिखा था। इससे पहले सितंबर में मैने टेल्यूराइड फिल्म फ़ेस्टिवल के दौरान फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर देखा था। इरफान उस समय इंडिया में थे और उनको फिल्म देखनी बाकी थी, इसी वजह से वह फिल्म के बारे में मुझसे जानना चाहते थे, यह भी जानना चाहते थे कि फिल्म के बारे में मेरे क्या विचार हैं। मैने उनको बताया कि मैने फिल्म देखी और बहुत अच्छी लगी, उसके साथ ही इरफान खान की परफारमेंस भी शानदार लगी।
असीम छाबड़ा ने कहा कि मैं इरफान खान से फेस टू फेस न्यूयार्क में मिला। उस समय जब वह न्यूयार्क में अपनी फिल्म द माइटी हर्ट को प्रमोट करने आए।
असीम ने कहा कि 244 पेज की इस किताब में काफी कुछ जानकारी है। इसमें एक्टर की जिंदगी और उसके काम के बारे में सारी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि किस तरह से राजस्थान में एक छोटे से घर से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले इरफान खान ने कैसे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कैसे मुकाम बनाया।