5 बातों का रखें ध्यान जब खरीदें मॉश्चराइजर क्रीम ( Moisturizer Cream )
विंटर में जब स्किन रूखी और बेजान लगने लगती हैं तो हम एक अच्छी क्रीम कि तलाश करने लगते हैं, ताकि स्किन का रूखापन दूर हो और हर समय स्किन खिलखिलाती सी लगे। हेल्दी स्किन का लिए बेस्ट मॉश्चराइजर क्रीम लगाना जरूरी है, समर में सुबह-शाम मॉश्चराइजर क्रीम लगाना काफी हो सकता है, परन्तु विंटर में थोड़ी-थोड़ी देर के बाद मॉश्चराइजर क्रीम लगाने की जरूरत पड़ती है, हालांकि जिन युवतियों या महिलाओं की स्किन ऑयली है, उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, परन्तु ड्राई स्किन वाली महिलाओं को अपनी स्किन की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है।
5 things to keep in mind when buying moisturizer cream
मौसम भले ही कोई भी क्यों न हो चेहरे पर मॉश्चराइजर क्रीम लगाना जरूरी होता है, क्योंकि यह चेहरे की नमी गायब नहीं होने देती और आपका चेहरा भी खिला-खिला सा नजर आता है। क्या आप जानती हैं कि मॉश्चराइजर क्रीम खरीदने से पहले 5 बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, ताकि आपको मनचाहा रिजल्ट मिल सके।
स्किन टाइप का रखें ध्यान
मॉश्चराइजर क्रीम चुनते समय अपनी स्किन के टाइप का ध्यान जरूर रखें, ऑयली एवं सेंसेटिव स्किन वाली महिलाओं को तो इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। ड्राई स्किन की महिलाएं विंटर शुरू होते ही परेशान हो जाती हैं, क्योंकि सर्दी में उनके चेहरे की चमक कहीं खो जाती है। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आपके चेहरे पर लंबे समय तक नमी बनी रहे, इसके लिए हेवी आयल बेस क्रीम यूज़ करें और यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको जेल बेस मॉश्चराइजर क्रीम यूज़ करनी चाहिए। यदि आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको केमिकल बेस्ड मॉश्चराइजर क्रीम लगाने से बचना चाहिए, अपनी स्किन की सही तरीके से देखभाल के लिए आप डॉक्टर द्वारा बताई गई मॉश्चराइजर क्रीम को ही यूज़ करें।
5 things to keep in mind when buying moisturizer cream
मॉश्चराइजर क्रीम में एसपीएफ जांच लें
इन दिनों आपको मार्किट में ऐसी अनेक ब्यूटी क्रीम मिल जाएंगी, जो एसपीएफ युक्त होती हैं, इससे आपको एक में ही दोनों का फायदा मिल जाता हैं । समय के साथ जिस तरह से गर्मी बढ़ती जा रही है, तो ऐसे में यह आपकी स्किन को टेन होने से बचता है, इसलिए जब भी मॉश्चराइजर क्रीम खरीदें तो उसमें एसपीएफ का भी ध्यान रखें, यह आपकी स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। अपनी स्किन टाइप के अनुसार 50 या 30 एसपीएफ युक्त मॉश्चराइजर खरीदें, यदि आप कहीं धूप में निकल रही हैं तो इसे 15 से 20 मिनट पहले अपनी स्किन पर अप्लाई करें।
एक्सपायरी डेट जांच ली है न
किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें, कोशिश करें कि पैकेजिंग 3 या 4 महीने से ज्यादा की न हो, क्योंकि मॉश्चराइजर क्रीम केवल एक बार यूज़ करने से खत्म नहीं होती, इसलिए जब भी मॉश्चराइजर क्रीम खरीदें ध्यान रखें कि ये 6 महीने से ज्यादा चलने वाली होनी चाहिए ।
5 things to keep in mind when buying moisturizer cream
स्किन टोन का ख्याल रखना भी जरूरी
मॉश्चराइजर क्रीम खरीदने से पहले स्किन टाइप के साथ-साथ स्किन टोन का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है । कई मॉश्चराइजर हैवी आयल बेस होते हैं, जिसे चेहरे पर लगाने से आपका नेचुरल स्किन कलर दब जाता है, इसलिए स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ही मॉश्चराइजर क्रीम खरीदनी चाहिए । यदि आपको लगता है कि मॉश्चराइजर क्रीम खरीदने से पहले आपको उसे टेस्ट करना चाहिए तो, फेस की अपेक्षा उसे हाथों पर अप्लाई कर 15 – 20 मिनट के लिए छोड़ दें, यदि आपको सही लगे तो फिर आप उसे फेस पर अप्लाई कर लें ।
ऑनलाइन मंगवाना करें अवॉयड
मॉश्चराइजर क्रीम को ऑनलाइन मंगवाना अवॉयड ही करें, क्योंकि कई बार आपकी पसंदीदा चीज नहीं आ पाती है । वास्तव में कुछ महिलाएं परफ्यूमड मॉश्चराइजर क्रीम लगाना पसंद करती हैं, ऐसे में अपनी पसंद की मॉश्चराइजर क्रीम खरीदते समय आपको अनेक चीजें जांचने की जरूरत पड़ती है, इसलिए मॉश्चराइजर क्रीम ऑनलाइन मंगवाने की अपेक्षा ऑफलाइन खरीदना ही प्रेफर करें ।
हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके बताइये। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए https://www.newsonline.media/ पर विजिट करें।
Also see :