दिवाली की शुभकामनाओं के संदेश हिंदी में
दिवाली की शुभकामनाओं के संदेश हिंदी में (Diwali Wishes in Hindi)
दिवाली/दीपावली का त्यौहार हम भारतीयों के लिए एक बहुत ही खास त्यौहार है, जिसे हम सब बेहद खुशी और उल्लास के साथ मनाते हैं। इस दिन लोग आपस में मिठाइयां बांटते हैं और एक-दूसरे को दिवाली की ढेरों बधाइयां भी देते हैं।
तभी तो हम इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए लेकर आये हैं प्यार भरे मैसेज, इमेज और शायरी का एक छोटा सा कलेक्शन, जिसमें आपको दीपावली के लिए एक से बढ़कर एक बेहद ही आकर्षक शुभकामनाएं और संदेश देखने को मिलेंगे। तो इंतज़ार किस बात का, इनसे आप अपने दोस्तों, परिवारवालों या रिश्तेदारों को दिवाली की प्यार भरी बधाई दे सकते हैं, जिनसे उनकी दिवाली और भी स्पेशल हो जाएगी। आप इन Hindi Diwali Wishes को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (Facebook, WhatsApp or Instagram) पर भी शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी। तो ऑनलाइन न्यूज़ की टीम की तरफ से दिवाली की शुभकामनायें।
Diwali Wishes In Hindi

हर घर में हो उजाला
ना आए रात काली
हर घर में मने खुशियां
हर घर में हो दिवाली
दिपावली पर्व की शुभकामनाएं
हँसते मुस्कराते दीप तुम जलाना
जीवन मे नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
तुम सबको गले लगाना
शुभ दीपावली

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपों को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ
खुशियां और समृद्धि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ आपको शुभ दीपावली
कुमकुम भरे कदमों से
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपाति मिले आपको अपार
दीपावली की शुभकामनायें करें स्वीकार ।
शुभ दीपावली

Diwali Wishes In Hindi
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं
सेहत मैं चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएं
दीवाली की शुभकामनायें
आई आई दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई
शुभ दीवाली

दीपावली का यह पावन त्यौहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार

आयी दीवाली दीपों वाली
घर में छायी खुशहाली
हर घर मे अब दीप जलेंगे
मस्ती होगी पटाखों वाली
Happy Diwali
Diwali Wishes In Hindi
ये है पूजा की विधि

दिवाली के दौरान लक्ष्मी, गणेश एवं सरस्वती की प्रतिमा की पूजा की जाती है। लक्ष्मी को धन एवं संपत्ति की देवी माना जाता है। वहीं भगवान गणेश बुद्धि और कार्य को सफल करने वाले देवता माने जाते हैं तथा सरस्वती विद्या एवं ज्ञान की देवी मानी जाती हैं। पूजा में मीठे का भोग जैसे खीर, मिठाई, हलवा व मोदक का भोग लगाया जाता है। दीपावली के मौके पर बहुत से लोग व्रत भी रखते हैं और देवी-देवताओं के साथ अपने पूर्वजों के नाम का दिया भी जलाते हैं। बच्चे दीपावली की खुशी में तरह-तरह पटाखे जलाते हैं, आतिशबाजी करते हैं।
ऐसे करें पूजा

पूजा स्थल में चावल या गेहूं की एक छोटी ढेरी बनाकर उस पर देसी घी का एक दिया जलाएं माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए तीन बार श्रीसूक्त का पाठ करें। मां लक्ष्मी सहित सभी देवी देताओं को भोग लगाएं।
Also See:
