कैसे करें सर्दियों में यूरिक एसिड (Uric Acid) की प्रॉब्लम को कंट्रोल
कैसे करें सर्दियों में यूरिक एसिड की प्रॉब्लम को कंट्रोल (How To Control The Problem Of Uric Acid In Winter)
सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों में यूरिक एसिड की प्रॉब्लम बढ़ जाती है, क्योंकि तापमान का स्तर कम होने से यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की पॉसिबिलिटी भी होती है। हाई यूरिक एसिड प्रॉब्लम को आप मेडिसिन से ही नहीं बल्कि फूड से भी कंट्रोल कर सकते हैं, तो अपने फूड में उन चीजों को शामिल करें, जिनके सेवन से यूरिक एसिड का स्तर कम होता है। अपने आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने डाइट प्लान में अभी से शामिल करना शुरू कर दें, जिससे कि इस बार की सर्दियां आपके लिए आफत नहीं राहत लेकर आएं।
How To Control The Problem Of Uric Acid In Winter
संतरा
सर्दियों के मौसम में संतरा बड़ी आसानी से मिल जाता हैं, इसमें मौजूद विटामिन-सी यूरिक एसिड को कम करने में काफी कारगर होता है। आप चाहें तो संतरे को रोजाना खाएं या फिर उसका जूस पियें। संतरे के आलावा आप आंवला एवं अन्य खट्टे फ्रूट्स का सेवन भी कर सकती हैं।
ब्लैक कॉफी
सेहत के लिए ब्लैक कॉफी पीना यूं भी काफी लाभदायक होता हैं। इसे रूटीन में पीने से न केवल यूरिक एसिड ही नहीं कंट्रोल होता, बल्कि वेट भी कम होता है। ब्लैक कॉफी में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो यूरिक एसिड का लेवल कंट्रोल करते हैं।
How To Control The Problem Of Uric Acid In Winter
चेरी
चेरी में एंटीइंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो कि न केवल यूरिक एसिड को ही कंट्रोल करते हैं, बल्कि यूरिक एसिड से होने वाले जॉइंट पेन एवं जलन को भी कम करते हैं।
खीरे का जूस
यूरिक एसिड को कम करने में खीरा रामबाण की तरह काम करता है। खीरे के जूस में पोटेशियम और फास्फोरस पाया जाने के कारण यह यूरिक एसिड को कम करने में सहायक होता है, यही नहीं यह गठिया के दर्द और जलन में भी यह काफी राहत देता है। यदि आप खीरे का जूस नहीं पीना चाहते हैं तो आप रूटीन में लंच और डिनर में खीरा सलाद के रूप में लेना शुरू कर दें।
Also see :
Hina Khan Diet Charts And Beauty Secrets