Childrens Day (Bal Diwas) 2023 Wishes, Quotes in Hindi
बाल दिवस, बच्चों के सम्मान में वार्षिक रूप से मनाया जाने वाला एक ऐसा दिन है, जिसे देशभर में बच्चों के किए एवं बच्चों द्वारा मनाया जाता है। यह दिन 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू कहते हैं । इस दिन बच्चे खूब मस्ती करते हैं, स्कूल और घर दोनों जगह वे इंजॉय कर के ही इसे मनाते हैं।
” अगर आप दुनिया भर के और अलग-अलग जाति धर्म और रंग-रूप के बच्चों को एक साथ ले आएंगे, तो वे साथ खेलेंगे या शोर मचाएंगे… उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है, बच्चे आपस में भेदभाव नहीं करते…। “
-जवाहर लाल नेहरू
बाल दिवस 2023 की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में ( Children’s Day Wishes In Hindi )
Children’s Day Special Whatsapp Status, Children’s Day Status, Children’s Day Status In Hindi, Children’s Day Status For Whatsapp
खबर न होती कोई सुबह की
न शाम का ठिकाना था
थक हार कर आना स्कूल से
पर खेलने जरूर जाना था
Happy Bal Diwas
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सभी को बाल दिवस की बधाई
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने को तो जरूर था जाना
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में ( Children’s Day Wishes In Hindi )
Children’s Day Special Whatsapp Status, Children’s Day Status, Children’s Day Status In Hindi, Children’s Day Status For Whatsapp
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी ना आता था
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
आओ मिलकर बाल दिवस मनायें
देश की आने वाली पीढी को
इस दिन का मतलब समझाएं
बाल दिवस की बधाई
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में ( Children’s Day Wishes In Hindi )
Children’s Day Special Whatsapp Status, Children’s Day Status, Children’s Day Status In Hindi, Children’s Day Status For Whatsapp
हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना
और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है
-जवाहर लाल नेहरू
Happy Children’s Day
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से ना था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे
माता पिता के हैं राज दुलारे
आ गया हैं चाचाजी का जन्म दिवस
आओ मनाएं मिलकर बाल दिवस
Happy Children’s Day
बचपन के दिन भुला न देना
आज हसें कल रुला न देना
इचक दाना बिचक दाना
दाने ऊपर दाना
याद आ गया बचपन मस्ताना
अगर आप दुनिया भर के और अलग-अलग जाति धर्म और रंग-रूप के बच्चों को एक साथ ले आएंगे, तो वे साथ खेलेंगे या शोर मचाएंगे… उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है, बच्चे आपस में भेदभाव नहीं करते…।
-जवाहर लाल नेहरू
मैडम आज न डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
आज हम खूब मौज उड़ाएंगे
साल भर तो आपकी सुनी
आज हम बातें आपकी अपनी सुनाएंगे
Happy Children’s Day
Also see :
- Happy Children’s Day Wishes, Quotes, Images, Posters, WhatsApp Status, Messages
- Guru Nanak Jayanti Wishes, Quotes, Images, Greetings, Messages, Status