अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की तरफ से दो व्यक्तियों से पकड़ी 1 किलो हैरोइन
माननीय अदालत ने दिया 8 तारीख तक रिमांड का हुक्म।
पाकिस्तान के साथ भी जुड़े हो सकते हैं इन व्यक्तियों के संबंध।
अमृतसर काउंटर इंटरएजेंसी ईपीए की तरफ से एक नाके के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों से 1 किलो हरण पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है इस मौके पर काउंटर इंटेलिजेंस ई के इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया बताया कि मान योग एआईजी श्री केतन पाटील पाटील बाली राम की अगवाई में इन के दिशा निर्देशों के अनुसार जानकारी मिली की दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहे हैं जिनका मोटरसाइकिल नंबर देश कर इनको नाके पर रोकने के बाद इनके कब्जे से 1 किलो है रन बरामद की गई जिस के संबंध में इनको आज अदालत में पेश कर 10 दिन का रिमांड मांगा गया था अदालत ने 8 तारीख तक का रिमांड दिया है दिमाग ने इनसे और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है और शक जताया जा रहा है कि इन लोगों के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं।