बड़ी खुशखबरी! आखिर PM मोदी ने आज कर दिया वो ऐलान, जिसके इंतजार में थे देश के युवा, नौकरियों को लेकर यह बड़ा आदेश पढ़िए
PM Modi News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज वो ऐलान कर दिया है, जिससे देश के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ जाएगी| आखिर देश के युवा इसी ऐलान का तो इंतजार कर रहे थे| फिलहाल, पीएम मोदी ने उनका इंतजार खत्म करते हुए उन्हें बड़ी खुशखबरी दे दी है| बतादें कि, पीएम मोदी ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है| पीएम मोदी अब खुद नौकरियों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं|
दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार यानि आज मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की| जहां समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों निर्देश (PM Modi regarding Government Recruitments) जारी किया अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए| बतादें कि, पीएम मोदी के इस तरह के निर्देश की जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई है|
बरहाल, पीएम मोदी के इस निर्देश से यह समझ आ रहा है कि वह अब देश में बेरोजगारी और युवाओं की नौकरियों की मांग को लेकर चिंतित हैं और इसीलिए उन्होंने लाखों नौकरियां निकाले जाने का निर्देश जारी किया है| अबजब खुद पीएम मोदी ने नौकरियों का मामला संज्ञान में लिया है और मिशन मोड में अलग-अलग विभागों में 10 लाख नौकरियां निकालने की बात कही है तो यह नौकरियां देश के युवाओं को मिल सकेंगी| फिलहाल, युवा नौकरी को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दें|
.jpg)
Also See:
