पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट – कार और बाइक पर पुलिस, प्रेस और जज जैसे स्टिकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
अमृतसर: आज प्रेस क्लब ऑफ अमृतसर में मीडिया कर्मियों द्वारा हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए ऑर्डर जिसमें अपने वाहन पर किसी भी तरह का स्टीकर लगाने पर रोक लगा दी गई है पर अमल करते हुए सबसे पहले हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार अपनी गाड़ियों से प्रेस शब्द के स्टीकर (sticker) उतारे इस अवसर पर अमृतसर के एडीसीपी ट्रैफिक जसवंत कौर महाल विशेष तौर पर पहुंची उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस द्वारा हाई कोर्ट (high court) के आदेशों की पालना करने में पहल दिखा कर समाज को एक उदाहरण दी है तथा जल्द ही पुलिस फोर्स द्वारा भी हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार यह काम किया जाएगा तुम इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ अमृतसर के अध्यक्ष राजेश गिल ने कहा कि आज हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए प्रेस द्वारा जो पहल की गई है उसकी एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा भरपूर सराहना की गई है तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि पुलिस फ़ोर्स भी अब प्रेस का अनुकरण करते हुए जल्दी ही अपने वाहनों से स्टीकर उतरवाने का काम करेगी राजेश गिल ने अमृतसर ट्रैफिक पुलिस को यह आश्वासन दिया कि शहर में ट्रैफिक कानून की पालना के लिए जो भी संभव सहायता प्रेस द्वारा की जा सकती होगी प्रेस उसके लिए हमेशा भरसक प्रयास करेगी।
मीडिया कर्मियों द्वारा एडीसीपी ट्रैफिक के साथ शहर में विकराल रूप धारण कर रही ट्रैफिक समस्या के बारे में बात की गई जिस पर बात करते हुए एडीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि शहर में अधिकतर जाम रोड पर अतिक्रमण की वजह से लगते हैं अगर नगर निगम अतिक्रमण हटा दे तो काफी हद तक का ट्रैफिक की समस्या का हल किया जा सकता है इस पर अमृतसर प्रेस क्लब ऑफ अमृतसर के अध्यक्ष राजेश गिल व प्रेस क्लब ऑफ अमृतसर के कोषाध्यक्ष रमिंदर सिंह ने कहा कि जल्द ही नगर निगम अधिकारियों ट्रैफिक पुलिस व प्रेस कर्मियों की एक मीटिंग प्रेस क्लब में आयोजित की जाएगी ताकि शहर से शहर में दिन-ब-दिन बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या के कारण आ रही लोगों को जो परेशानी हो रही है उसका हल निकाला जा सके।