साम्बा पुलिस ने मुख्य चौक पर नशो के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया
साम्बा: जिला पुलिस साम्बा (District Police Samba) द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूक अभियान के तहत वीरवार को शहर के मुख्य चौक पर एक ड्रगस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी साम्बा शिवेद ङ्क्षसह प्रमुख रूप से मौजूद थे। अजित शर्मा और उनकी टीम ने सैकड़ों लोगों के समक्ष एक नाटकर रचकर परिवार के बच्चों को नशो की तल की पूरी कहानी बताई और उसके बाद पुलिस किस तरह से कार्रवाई को अंजाम देती यह सब उसमें पूरी गहराई से बताया गया। इस मौके पर नाटक-कार अजित शर्मा ने कहा कि नशा एक खुशहाल परिवार को पूरी तरह से तबाह कर देता है और इसके बेचने वाले के बच्चे भी इसकी चपेट में जल्दी आ जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि एक अच्छे समाज की कामना करके इसे पूरी तरह से खत्म किया जाए।
उन्होंने कहा कि साम्बा पुलिस ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को जागरूक रक रही है और यह अपील कर रही है कि किसी भी संदिज्ध नशे की गतिविधि देखने पर तुंरत पुलिस के 100 नम्बर पर डायल करके उसकी सूचना दें। नाटक देख रहे सैकड़ों लोगों ने नाटक मंडली टीम के साथ नशो को खत्म करने की शपथ भी ली।