पुंछ में गणतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
पुंछ। भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे जिले पुंछ में इन दिनो गणतंत्रता दिवस को लेकर हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी गई है। एक तरफ जहां पुलिस एवं अन्य सुरक्षाबलों कई स्थानों पर विशेष नाके लगा कर आने जाने वाले वाहनों और राहगीरों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। वहीं नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाने के साथ कई बार सर्पराईज नाके और चैकिंग को भी अंजाम दिया जा रहा है। ताकि कोई आतंकी अथवा देशदा्रेही जिले में कहीं पर भी किसी प्रकार की किसी अनहोनी घटना को अंजाम न दे सके। जिला मुख्यालय पुंछ नगर स्थित सभी तैहसील मुख्यालयों की तरफ आने वाली मुख्य सड़कों एवं शहरों में प्रवेश करने वाले मार्गाें पर पुलिस की तरफ से दिन रात नाके लगाए जा रहे हैं जहां पर बिना जांच के किसी भी व्यक्ति अथवा वाहनों को आगे नहीं बड़ने दिया जाता है। गणतत्रता दिवस को लेकर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एस एस पी पुंछ रमेश अंगराल का कहना है कि सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां विशेष तोर पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना पेश न आ सके। गणतंत्रता दिवस को लेकर हमने दिन रात नाके,पैट्रोलिंग और सर्पराईज चैकिंग अभियान शुरू कर रखा है। जिसमें हमें जनता की तरफ से भी पूरा सहयोग मिल रहा है।