राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में करोना वयरस के लिए अलग वार्ड स्थापित किया गया
पुंछ। पड़ोसी देश चाईना में महामारी का रूप धारण कर रहे करोना वायरस के भारत में भी संदिगध मामले पाए जाने के बाद देश के अन्य भागों की ही तरह पुंछ जिले में भी प्रशासन और स्वास्थय विभाग की तरफ से कई प्रकार के उपाय एंव प्रयास शुरू किए गए है।जिसके चलते एक तरफ राजा सुखदेव सिंह जिला अस्प्ताल में कोरोना वायरस के लिए एक अलग से आरक्षित वार्ड स्थापित किया गया है।ताकि कहीं पर भी कोई इस वसरस से पीड़ित रोगी सामने आता है तो उसे उस वार्ड में अलग से रख कर उसका उपचार एंव देख भाल की जा सके।इसके अलावा जिले के सभी उपजिला अस्पतालों में भी इस कोरोना वायरस को लेकर अलग से प्रबंध किए गए हैं।इस बारे में सी एम ओ पुंछ डाकटर गुलाम अहमद मीर का कहना हैकि हालात को देखते हुए भविष्य में कहीं कोई आपात स्थिती बनती है या कोरोना वसरस पीड़ित होने के मामले पेश आते हैं तो उस सूरत में तत्तकाल उन्हीं स्थानों पर उन रोगियों को रखा जाए ऐसी व्योवस्था की जा रही है।