भारत में 21 फरवरी को सिख आर्ट एंड फिल्म फेस्टिवल (Sikh Art and Film Festival)
सिखलेंस सिख आर्ट एंड फिल्म फ़ेस्टिवल कैलिफ़ोर्निया का डेब्यू पहली बार भारत में चंडीगढ़ में 21 फरवरी को।
सिखलेंस सिख आर्ट एंड फिल्म फ़ेस्टिवल कैलिफ़ोर्निया का डेब्यू पहली बार भारत में चंडीगढ़ में 21 फरवरी को होगा, पूरा दिन चलने वाले इस फिल्म फ़ेस्टिवल को टैगोर थियेटर सेक्टर 18 में सिखलेंस फ़ाउंडेशन कैलिफ़ोर्निया का वार्षिक फिल्म फ़ेस्टिवल सिख सेंट्रिक आर्ट, पोएट्री, परफॉर्मेंसेस, एग्जिबिशन हो या आर्टिस्टिक परफॉर्मेंस द्वारा लगातार 18 सालों से कैलिफ़ोर्निया में सिख आर्ट को मैं स्ट्रीम से जोड़ने की कोशिश कर रहा है इस बार यह सिख लेंस का एक दिवसीय फ़ेस्टिवल पिनाका मीडिया वर्क्स व् डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर अफेयर्स यूटी चंडीगढ़ (U.T. Chandigarh) के सहयोग से होगा इसमें एंट्री बिल्कुल फ्री रहेगी यहां रेड कारपेट स्टाइल में विश्व भर से आये कलाकारों, फिल्म मेकर्स का वेलकम होगा।
सभी कलाकारों का सिख लेंस आर्ट फ़ेस्टिवल का भारत में पदार्पण करने के अवसर पर, सिख लेंस के भारत के हेड ओजस्वी शर्मा द्वारा स्वागत किया जायेगा।
चंडीगढ़ के फिल्म मेकर ओजस्वी शर्मा ने बताया कि सिख लेंस एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय फ़ेस्टिवल है जिसे सिख कम्युनिटी व हॉलीवुड का सपोर्ट प्राप्त है इस बार चंडीगढ़ में हो रहे इस फेस्टिवल में 5 देश की 17 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी इसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया यूके स्कॉटलैंड व अमेरिका के फिल्म मेकर्स की डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट फिल्म्स रहेगी, साथ ही आर्टिस्ट परफॉर्मेंस होगी इनमें पोएट्री आर्टिस्टिक परफॉर्मेंस भी होंगी, कई कलाकार ऐसे आएँगे जो गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व् लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना स्थान पहले से पा चुके हैं वह अपने अपने काम को डिस्प्ले करेंगे।
बिक्की सिंह कैलिफ़ोर्निया सिख लेंस फ़ेस्टिवल (Sikhlens Festival) के फाउंडर हैं वह भी वह भी मौजूद रहेंगे बिक्की सिंह का मकसद व प्रयास एक ही है कि सिखों को मैं स्ट्रीम फिल्म जगत में भी जगह मिले लोगों को पता लगे कि सिख भी शिद्द्त्त से फिल्म व् आर्ट के चैत्र में कबीले तारीफ काम कर रहे हैं बिक्की सिंह पिछले 18 सालों से इस फ़ेस्टिवल को कैलिफोर्निआ में आयोजित करते आ रहे हैं ।
ओजस्वी शर्मा ने बताया कि भारत में भी बहुत अच्छी फिल्में बन रही हैं लेकिन भारतीय निर्माता अपनी फिल्मों को बाहर फ़ेस्टिवल में भेजते तो हैं पर बस अभी फिल्म मेकर्स इतना समय नहीं निकाल पाते कि वह कैलिफ़ोर्निया पहुंच जाएं या इसीलिए हमारा मकसद है कि भारतीय फिल्म मेकर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का टैलेंट और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र का अनुभव घर बैठे भारत में ही मिल पाए यह मकसद है सिख लेंस के भारत डेब्यू का।
- सुबह 11:00 बजे से एग्जीबिशन में 80 तस्वीरें डिस्प्ले होंगी इनमें विनोद चौहान आल्मंड सिंह हरदीप सिंह डॉक्टर देवेंद्र पाल सिंह सहगल की फोटोग्राफी एग्जिबिशन लगेगी ।
- 11:30 बजे डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स सौरभ अरोरा
- पंजाब यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर राज कुमार सिंह
- शिवालिक रोटरी क्लब चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट अनीश भनोट
- डायरेक्टर टैगोर थिएटर कुलदीप शर्मा
- पूर्व वीसी ग्रोवर जी के साथ ऐतिहासिक लाइट लैंप लाइटिंग सेरेमनी होगी
- जीत सिंह टैगोर थिएटर
- रेणुका सालवन डायरेक्टर पंजाब यूनिवर्सिटी
- दोपहर 12:00 बजे से पहला स्क्रीनिंग सेशन शुरू हो जाएगा
- भारतीय फिल्म बेनेडिक्शन
- यूके की फिल्म द लाइंस ऑफ लंदन
- यूके की फिल्म आई रन वाइल वाकिंग टू गॉड
- यूएस की फिल्म शेड्स ऑफ इंडिगो
- डिस्प्ले ऑस्ट्रेलियन फिल्म गोइंग लाइव दिखाई जाएगी
2:00 बजे आर्टिस्ट परफॉर्मेंस में हरदीप सिंह आलमंड सिंह विनोद चौहान देवेंद्र पल सिंह, लिली स्वान का सेशन होगा।
3:00 बजे दूसरा फिल्म सेशन होगा इटालियन फिल्म सिख फोरमाजिओ ए ऑस्ट्रेलियन फिल्म राइड विद प्राइड भारतीय फिल्मों यूएस फिल्म रेड एंड वाइट एंड बियर्ड आदि की स्क्रीनिंग होगी।
शाम 5:00 बजे फिर से आर्टिस्ट परफॉर्मेंस होगी एमि सिंह मिंटू सिंह उसमें परफॉर्म करेंगे।
6:00 बजे फिल्म के तीसरे सेशन में 25 इंडियन फिल्म व् स्कॉटलैंड की सीव्यू क्वेश्चंस जैसी शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएंगी समापन समारोह के साथ फेस्ट में आए सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की ओर से फेयरवेल दी जाएगी।