7 महीने के बाद मोबाइल पर सोशल नेटवर्किंग साइट चलने से खुश हुए युवा
दुकानों पर उमड़ी युवाओं की रिचार्ज करवाने की भीड़
सांबा, (निश्चन्त सिंह): केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में आखिरकार 7 महीने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइटों को शुरुआत हो गई। वहीं बीती रात इन सोशल नेटवर्किंग साइटों के शुरू होने से दुकानों पर रिचार्ज करवाने के लिए खासा रश देखा गया और युवा भी इसमें बहुत उत्साहित दिखे। आपको बता दें कि धारा 370 हटने के बाद अगस्त महीने से जम्मू-कश्मीर में सोशल नेटवर्किंग साइटों पर पाबंदी लग गई थी और इंटरनेट सेवा को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था वहीं वर्ष 2020 के फरवरी माह में इन 2G सेवा को बहाल कर दी गया था लेकिन उसमें सोशल नेटवर्किंग साइट को खोलने की अनुमति नहीं थी सरकार द्वारा सिर्फ चुनिंदा साइटों को खोलने की परमिशन दी गई थी। लेकिन अब बीती रात इन सोशल नेटवर्किंग साइटों के खुलने से युवा वर्ग में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम वहाटसएप पर मैसेज आने से युवाओं ने राहत की सांस ली वहीं दुकान दुकानदारों पर अभी आप इसमें अच्छी आमदनी की उम्मीद की जा रही है।