लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी भाजपा की गुरुग्राम में हुई तीन मैराथन बैठकें: लोकसभा प्रत्याशियों के साथ भी घंटे भर से अधिक चला मंथन
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति में बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने की रणनीति पर हुआ मंथन : हरियाणा 10 के 10 कमल जीतकर भेजेगा प्रधानमंत्री मोदी के पास : नायब सैनी – चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर भी बैठक में रहे उपस्थित
गुरुग्राम, 27 मार्च। लोकसभा चुनाव को बड़े मार्जिन से जीतने की तैयारियों में भाजपा जुटी हुई है। इसी कड़ी में बुधवार को गुरुग्राम पार्टी कार्यालय गुरुकमल में भाजपा ने एक के बाद एक तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर लोकसभा चुनाव को बड़े मार्जिन से जीतने की रणनीति पर मंथन किया। आज की बैठक में हरियाणा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया उपस्थित रहे। प्रभारी मिलने के बाद सतीश पूनिया की हरियाणा के भाजपा नेताओं के साथ यह पहली बैठक रही।
मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सांसद सुभाष बराला, सह संयोजक असीम गोयल, भूपेश्वर दयाल, संजय भाटिया आदि तमाम नेता इन बैठकों में शामिल हुए। बैठक में चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से आगामी अभियानों की रूपरेखा और कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी व्यापक चर्चा हुई। आला नेताओं की उपस्थिति में प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियां तय की गई।
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में अब तक हुए कार्यों के विषय में भी बातचीत की गई और जानकारी चुनाव प्रभारी के सामने रखी गई। चुनाव प्रभारी डा. सतीश पुनिया ने अपनी इस पहली बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि भाजपा हरियाणा में दसों लोकसभा सीटें जीत रही है, लेकिन हमें इस जीत को ऐतिहासिक बनाना है। इसलिए सभी पदाधिकारियों को ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करनी है। चुनाव से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा करते हुए चुनाव प्रभारी ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव अपनी तरफ से भी दिए।
मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने इन बैठकों में चुनाव से संबंधित अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पूरी तरह समर्पण के साथ हर बूथ को जीतने में जुटा हुआ है। कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हम निश्चित ही सभी 10 लोकसभा सीटों को बड़े मार्जिन से जीतकर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों और नेताओं से कहा कि जनता नरेंद्र मोदी के कार्यों से खुश हैं और जनता तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की ठान चुकी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता एक-एक मतदाता तक पहुंचे और डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताएं। नायब सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा का माहौल है और लोग मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हैं। श्री सैनी ने कहा कि भाजपा विकसित भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रही है और देश की जनता नरेन्द्र मोदी पर विश्वास जता रही है, इसलिए तीसरी बार भी मोदी सरकार और 400 पार के संकल्प के साथ ही पार्टी के हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ना है।
चुनाव सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुभाष बराला ने भी बैठक में अपनी बातें रखी और बताया कि भाजपा एतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए किस तरह आगे बढ़ रही है। उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने दायित्व के अनुसार अपने-अपने काम की जानकारी बैठक में दी। उल्लेखनीय है कि हरियाणा की सभी दसों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की यह पहली बैठक रही। इससे पहले रोहतक में भी भाजपा चुनाव प्रबंधन की अनेक बैठकें हो चुकी है
The recently concluded COP29 International Summit in Baku, Azerbaijan, highlighted the urgent need for global…
Akums Drugs & Pharmaceuticals Ltd., Indias Largest contract development and manufacturing organization (CDMO), has announced…
In todays fast-paced society, where lifestyle-related diseases are on the rise, obesity has emerged as…
SPR India has launched Sky Tower 1, a 45-storey luxury high-rise in Perambur, Chennai. A…
SPR India has launched Sky Tower 1, a 45-storey luxury high-rise in Perambur, Chennai. A…
The rising aspirations of homebuyers and evolving preferences for premium lifestyle living have created a…