किसानों का मुआवजा बढ़ाने के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन
साम्बा :—- विजयपुर में कांग्रेस पार्टी ने किसानों संग मिलकर जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व मंत्री एंड कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने की इस अवसर पर किसानों ने जिला प्रशासन जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की है कि किसानों की बे-मौसमी बारिश से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए इस अवसर पर पूर्व मंत्री मंजीत सिंह ने पत्रकरो से बात करते हुए मांग की है की किसानो की बेमौसमी बारिश से बासमती की फसल खराब हो गयी थी उन्होंने बतया की जम्मू कश्मीर सरकार किसानो को खराब हुई फसल का मुआवजा 675 रुपए कनाल दे रही है जो पर किसानो को एक फसल लगाने पर 2500 रुपे खर्च आता है उन्होंने कहा सरकार जो मुआवजा के नाम पर किसानो के साथ मजाक कर रही है उन्हों ने इस सदर्ब में उपराज्यपाल के नाम पर एक मेमोरंडम सब डिसॉटिक्ट मजिस्ट्रेट को सौंपा जिस में उन्हों ने मांग की है की जिला साम्बा में किसानो की खराब हुई फसल का मुआवजा देने की परिक्रिया शुरू करने की मांग की और उन्हों ने मांग की है कि किसानो को उचित मुआवजा दिया जाये और उनके बैंक के कर्ज माफ़ किये जाये और बिजली के बिल माफ़ किये जाये पूर्व मंत्री ने कहा की अगर जल्द किसानों की मांगे न मानी गयी तो कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेबार जम्मू कश्मीर सरकार होगी।