हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र
बीएसी में हुआ फैसला विधायकों को पता नहीं
हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे के लिए निर्धारित की गई थी। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी कार्यक्रम में भी यही समय दिया गया था लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (Business Advisory Committee) की बैठक में सदन की कार्यवाही का समय 11.30 बजे कर दिया गया लेकिन विधायकों को इस बारे में सूचित नहीं किया गया। जिसके चलते विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस और भाजपा के कई विधायक, विभिन्न विभागों के निदेशक तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही सदन में पहुँच गए। हुड्डा की सूचना पर विधानसभा सचिव ने सदन में आकर कम्युनिकेशन गैप पर खेद जताया।
रामकुमार गौतम पर लेते रहे चुटकी
जजपा विधायक रामकुमार गौतम जजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आज पहली बार सदन में विधायकों से रूबरू हुये। कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन में पहुँचे हुड्डा व अन्य कांग्रेसी विधायकों ने गौतम पर कटाक्ष करते हुए यहां तक कह डाला कि मंत्री बनने के लड्डू कब खिलाओगे।