हरियाणा विधानसभा में शमशेर सुरजेवाला व अश्वनी चोपड़ा को श्रद्धांजलि
सदन में सभी दलों ने पूर्व सांसदों समेत कई नेताओं को दी श्रद्धाजलि
चंडीगढ़। पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला (Minister Shamsher Singh Surjewala) के निधन के चलते सोमवार को शुरू हुई हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिये स्थगित कर दी गई। सदन में सुरजेवाला समेत कई दिग्गजों को श्रद्धाजलि भेंट की गई।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता मनोहर लाल (Leader Manohar Lal) ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आईडी स्वामी, पूर्व सांसद हेतराम, करनाल के पूर्व सांसद एवं पत्रकार अश्वनी चोपड़ा, हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी महेंद्रगढ़ निवासी निहाल सिंह व जिला हिसार निवासी सरदार तारा सिंह, हरियाणा के शहीद सैनिक मेजर प्रकाश चंद, जूनियर वारंट ऑफिसर गोबिंद सिंह, हवलदार सुमेर सिंह, जयपाल सिंह, निर्मल सिंह, एलएसी चिराग जैन, लांस नायक तेजपाल, सिपाही नवीन, अमित, सत्यवान, प्रवेश, कुशल पाल को श्रद्धांजलि भेंट की गई।
इसके अलावा सदन में हरियाणा के शिक्षा मंत्री के चचेरे भाई सतबीर, कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता कैप्टन कर्ण सिंह दलाल, विधायक सीमा त्रिखा की सास सुशील देवी, विधायक सुभाष गांगोली की माता सोना देवी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आईडी स्वामी की पत्नी पद्मा स्वामी, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला के भाई देवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला की सास उर्मिला डाबड़ा, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह के भाई ओमप्रकाश के निधन पर उन्हें श्रद्धाजलि भेंट की गई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) तथा विधानसभा की तरफ से स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने शहीदों, मृतकों को श्रद्धांजलि भेंट की गई।