अमृतसर की बेटी ने शहर को दिलाया मान एशियन गेम स्पीड क्लाइंबिंग में जीता गोल्ड
आज बैंगलोर में हुई एशियन यूथ चैंपियनशिप में एशियन यूथ फीमेल कैटेगरी में अमृतसर की शिवदीप पन्नू ने गोल्ड मेडल हासिल करके गुरु नगरी का मान बढ़ाया है अमृतसर के स्प्रिंग डेल स्कूल में पढ़ने वाली पन्नू ने हाल ही में बैंगलोर में संपन्न हुई एशियन जूनियर यूथ चैंपियन शिप में स्पीड क्लाइंबिंग में गोल्ड मेडल हासिल करके शहर का मान बढ़ाया है पन्नू ने यह मुकाम 11 देशों के 273 खिलाड़ियों में से अपनी मेहनत व जज्बे से हासिल किया है तथा पंजाब व भारत का नाम रोशन किया है
पत्रकारों से बात करते हुए शिवदीप ने बताया कि उसने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एशियन यूथ चैंपियनशिप 2017 में सिंगापुर में खेला था तथा उसने वहीं ठान लिया था कि वह गोल्ड मेडल लेकर ही दम लेगी 2019 में जब शिवदीप को पता चला कि एशियन यूथ चैंपियनशिप पहली बार भारत में बैंगलोर में हो रही है तो उसने ठान लिया कि इस बार भारत में वह गोल्ड मेडल हासिल करके ही रहेगी और अपनी हिम्मत व जज्बे के कारण स्पीड क्लाइंबिंग गेम में उसने गोल्ड मेडल हासिल किया है पन्नू ने बताया कि उसकी उसका अगला लक्ष्य एशियन यूथ चैंपियनशिप जो कि 2020 में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में हो रही है में मुकाम हासिल करना है 2022 में होने वाली एशियन गेम्स के लिए उसने क्वालीफाई कर लिया है एशियन गेम्स के बाद उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक में हिस्सा लेना है उन्होंने बताया कि नेशनल लेवल के आगे जाकर भी कड़ी मेहनत करके ही आगे का रास्ता खुलता है
लड़कियों को कोख में मारने पर शिवदीप ने कहा कि पहले समय से लेकर अब तक लोगों में काफी जागरूकता आई है लेकिन राजस्थान के कुछ इलाकों में अभी भी लोग लड़की को मार रहे हैं जो कि नहीं होना चाहिए आजकल जब जनों की बढ़ती हुई घटनाओं पर खेती बनने का मां बाप को अपने लड़कों को समझाना चाहिए कि लड़कियों से कैसा व्यवहार किया जाए तभी यह मुहिम आगे चल सकेगी तथा जागरूकता आप आएगी