A young man injured after being shot in Gokul Vihar Avenue on Amritsar’s Ramtirth Road
A young man injured after being shot in Gokul Vihar Avenue
शिवरात्रि की ग्राही कर रहे थे युवक
गोली चलने से पीठ में गोली लगी
पुलिस ने अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
अमृतसर के रामतीर्थ रोड पर गोकुल विहार इलाके में शिवरात्रि की ग्राही कर रहे युवकों में से एक बोध राज नामक युवक को गोली लगी हालांकि गोली किसने चलाई और कहां से आये ये पता नही चल पाया उसी समय बोध राज को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि बोध राजको गोली लगी है बोध राज के मुताबिक शिवरात्रि की ग्राही करते समय उन्हें दर्द हुई और उसके साथ मे युवक उसे हॉस्पिटल ले गए वहां जाकर उसे पता चला कि उन्हें गोली लगी है दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |
