194 किलो हेरोइन के मामले में अनवर मसीह हुए एसटीएफ के सामने पेश।
अमृतसर : अमृतसर में चल रहे ट्रक फ़ैक्टरी के भांडा फोड़ के बाद मकान मालिक अनवर मसीह के द्वारा आज अमृतसर में एसटीएफ के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे वहीं उनके साथ में बैंकों की गिनती में लोग मौजूद रहे वहीं बीते कुछ दिन पहले अमृतसर में 194 किलो ड्रेस में मकान मालिक जिसने अपनी कोठी किराए पर दी हुई थी उसको एक हफ्ता पहले पुलिस द्वारा पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था आज 7/2/ 2020 को अनवर मशीन अपने साथियों के साथ पेश होने के लिए एसटीएफ कार्यकाल पहुंचे, पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि नोटिस जारी होने के बाद वह इतने दिन गायब क्यों रहे तो ने बताया कि उनको पुलिस द्वारा भेजा गया कोई नोटिस नहीं मिला वह अपनी कोई लीगल कार्रवाई में थे अनवर मसीह ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मैं पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करुंगा और मुझे पुलिस प्रशासन पर पूरा विश्वास है अनवर मसीह ने यह भी कहा कि अगर पुलिस द्वारा उसे इंसाफ ना मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा वही पत्रकारों के साथ बात करते हो अनवर मसीह ने कहा कि उनको जानबूझकर राजनीतिक रंग देकर इस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इसके मामले में पहले ही वह बोल चुके हैं कि वह घर वह किसी को भेज चुके हैं।
वहीं दूसरी और उन्होंने कहा कि उनके बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ नजदीकी होने के कारण नहीं उनको इसके बीच में फंसाया जा रहा है और उनका किसी के साथ में लेना देना नहीं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ में इंसाफ नहीं मिलता तो वह आत्महत्या करने में गुरेज नहीं करेंगे। वही अनवर मसीह का विक्रम सिंह मजीठिया के साथ तस्वीरें और अकाली दल में होने को कारण है यह केस अब पूरी तरह से गरमाया हुआ है।