सीमा सुरक्षा बल ने इंटरनैशनल बार्डर के अंतिम गांव रीगाल में मैडिकल कैंप का आयोजन किया
सीमा सुरक्षा बल ने इंटरनैशनल बार्डर के अंतिम गांव रीगाल में मैडिकल कैंप का आयोजन किया
साम्बा: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की 48वीं बटालियन ने शनिवार को इंटरनेशनल बार्डर (International Border) के सटे गांव रीगाल में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया और लोगों में मुफ्त दवाईयां भी बांटी। इस मौके पर कैंप का उदघाटन 2IC दीपक राना ने किया और इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों के साथ भेंटभार्ता भी की। इस दौरान रीगाल गांव के बुजुर्ग लोगों ने इस जांच शिविर में पहुँचकर अपने स्वास्थ्य की जांच, जिन्हें देखने के लिए बी.एस.एफ. के डॉक्टरों के इलावा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम भी वहां पर मौजूद थी।
बी.एस.एफ. के जवानों ने बुजुर्ग लोगों को घरों से लाकर मैडिकल कैंप में पहुंचाया और वहां पर उनका उपचार करवाकर उन्हें घर में छोड़ा। शिविर में पूरा दिन लगभग 150 मरीज़ों की जांच की गई। इस दौरान गांव के पंच ने अधिकारियों के समक्ष सबक़ मार्ग को मुद्दा भी उठाया और बताया कि पूरी सडक बनाने के बाद बीच में 70 मीटर सड़क छोड़ दी गई है, जिसमें हर समय कीचड़ का तालाब बना रहता है।
इस मौके पर बोलते हुए टू.आई.सी. दीपक राना ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का शुरू से ही यही मकसद रहा है कि सीमा पर उनके सहयोगी के रूप में भूमिका अदा करने वाले गांव के लोगों की सेहत का ध्यान भी रखा जाए। उन्होंने कहा कि कैंप में लोगों से बातचीत करने का मौका भी मिल जाता है और उनकी समस्याओं को समाधान करने के लिए भी पूरा प्रयास किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इस तरह के अन्य कैंप कुछ ओर गाँवों में भी लगाकर प्रत्येक नागरिक तक यह स्वास्थ्य सुविधा पहंचाई जाएगी।