बड़ी खबर: चंडीगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, पॉल मर्चेंट पर छापेमारी कर इतने करोड़ रुपए किये जब्त
बड़ी खबर: चंडीगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, पॉल मर्चेंट पर छापेमारी कर इतने करोड़ रुपए किये जब्त
ED Search Operation in Chandigarh : चंडीगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है| यहां पॉल मर्चेंट के कार्यालय और आवासीय परिसरों में छापेमारी की गई है| यह छापेमारी चंडीगढ़ के साथ पंचकूला, मोहाली, जालंधर व दिल्ली समेत विभिन्न ठिकानों पर हुई है| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दी गई जानकारी में यह बताया गया कि इस दौरान 3.88 करोड़ रुपए की करंसी जब्त की गई है| इसके साथ ही 24.2 लाख रुपये मूल्य का सर्राफा (सोना-चांदी) जब्त किया गया है।
ED has conducted search operation at the office and residential premises of M/s. Paul Merchants Ltd. and others at Chandigarh, Panchkula, Mohali, Jalandhar and Delhi under FEMA, 1999. During the search currency worth Rs 3.88 Crore and bullion worth Rs 24.2 Lakh have been seized.
— ED (@dir_ed) September 16, 2021
Also See: