पुंछ सेना की तरफ से मंडी में दिया जा रहा कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन।
पुंछ सेना की तरफ से मंडी में दिया जा रहा कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन | क्षेत्र के साठ युवाओं ने सीखा कम्पयूटर
पुंछ। जिले के भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटी मंडी तैहसील में सेना की 8गोरखा रैजिमैंट की तरफ से क्षेत्र के युवक युवतियों के लिए चलाया जा रहा कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर समापन हो गया। इस शिविर में क्षेत्र के साठ युवाओं को सेना के सहयोग से कंप्यूटर का ज्ञान दिया गया ताकि वह आगे चल कर इसके माध्यम से रोज़गार प्राप्त कर सकें। आज इस कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर के समारोह पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक एवं युवतियों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों,सामाजिक संगठनों के सदस्यों और सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर गोरख रैजिमैंट के उप कमान अधिकारी लैफटीनैंट कर्नल देव पदियार्या ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग हमारा और हमारे देश का भविष्य हैं इस लिए आपके आगे बढ़ने से देश आगे बड़ेगा इसी सोच को लेकर यहां पर आपके लिए आज के आधुनिक युग की प्राथमिकता को देखते हुए यह कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जिसे आपने पूरी लगन से सीखा है। सेना आगे भी आप लोगों के लिए इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी। वहीं इस अवसर पर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बिलाल अहमद का कहना हैकिआज कंप्यूटर बहुत जरूरी चीज है ऐसे में सेना की तरफ से हमें कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए जो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है हम उसके लिए सेना के आभारी हैं।