जिला विकास आयुक्त ने पुंछ में पहली इंडोर क्रिकेट एकैडमी का उदघाटन किया।
पुंछ। वीरवार को नगर के मोहल्ला पावर हाउस में हरिशाम स्पोर्टस एरीना नाम की पहली इंडोर क्रिकेट एकैडमी की स्थापना की गई। जिसका जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव और एस एस पी रमेश अंगराल ने फीता काट कर उदघाटन किया। जम्मू कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद नगर में अपनी तरह इस की पहली इंडोर क्रिकेट एकैडमी स्वर्गिय स्थापना पूर्व राष्ट्रीय हाकी कोच शामलाल शर्मा जिनका दो वर्ष पहले एक सड़क हादसे में निधन हो गया था उनकी याद में शुरू की जाने वाली हरिशाम स्पोर्टस एरीना एकैडमी में क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए जहां इंडोर नैट की व्योवस्था है। जिसमें खिलाड़ी हर मोसम में सुबह शाम किसी भी समय अभ्यास कर सकते हैं। वहीं इस में आधूनिक इलैट्रोनिक बालिंग मशीन भी लगाई गई है जो एक साथ लगातार कई बाल फैंकती है। आज इस उदघाटन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों,गन्य मान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। इस उदघाटन सामारोह की बी सी सी आई के फिटनैस ट्रैनर कोच पवन शर्मा और एकैडमी के चेयरमैन डा0 भूभिष्ण शर्मा ने की जबकि जिला विकास आयुक्त पुंछ राहुल यादव और एस एस पी रमेश अंगराल इसके मुख्य आतिथी रहे और खेल एकैडमी का उदघाटन करते हुए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस आधूनिक युग में पुंछ जैसे बार्डर पर स्थित इलाके में इस प्रकार की आधूनिक सुविधाओं से लैस खेल एकैडमी की स्थापना किया जाना एक अच्छा कदम है।