स्वास्थ्य विभाग, अमृतसर द्वारा डेंटल डॉक्टर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया
सहत विभाग की और से दाँतों के एक विशेष पंदर वाडे का आयोजन किया गया, जिस में की दाँतों के मरीज़ो के इलाज़ किए गए, अक्सर इस तरीके की सुविधाएँ इलाज़ के लिए हस्पताल में मुफ्त होती है, लेकिन इस बार विशेष आयोजन में दाँतों को बदलने का कमा बी मुफ्त किया गया, इस बीहक इस समाज भलाई के काम में सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की और यह कैंप 15 दिन तक चला रहा है, इस मामले में जानकारी देते हुए विभाग की मुखी का कहना है की इस में डॉक्टर को ट्रेनिंग और साथ ही करोना वाइरस (corona virus) के चलते डॉक्टर को जागरूक किया गया है, साथ ही इस के लक्षण क्या है इस के बारे में जानकारी दी गई है और साथ ही इस का इलाज़ कैसे किए जा रे है, साथ ही इस के लक्षण काया है इस के बारे में जानकारी दी गई है की लोग इस चाइना से आई भयानक बीमारी से बच सके, साथ ही डॉक्टर को जागरूक करने के मकसद है की वह लोगों को इस बीमारी से बचा सके , साथ ही दाँतो के जबाड़े बी इस में लगाए गए है और इस का आयाओजन किया गया है और साथ ही लोगों को सुविधा दी जा रही है, साथ ही एक डॉक्टर के पास आ कर इलाज़ करवाए ना की किसी तरह के वह नकली डॉक्टर जो की लोगों की सहत से नुकसान कर रहे है।