2 व 3 दिसंबर को गांव नग्गल के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय कबबडी प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन।
2 व 3 दिसंबर को गांव नग्गल के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय कबबडी प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन। 12 जनवरी, राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद की जयंती पर वाकाथोन की जाएगी आयोजित।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर-5 स्थित, होटल कोव में पत्रकारों से बात करते हुए दी जानकारी। कबबडी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 51 हजार, द्वितिय को 31 हजार, तृतीय को 21 हजार रूपये की राशि ईनाम में दी जाएगी। पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 2 व 3 दिसंबर को गांव नग्गल के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय कबबडी के टुर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी, राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद की जयंती पर वाकाथोन का आयोजन किया जाएगा। कबडडी व वाकाथोन करवाने का मुख्य उदेश्य युवाओं का रूझान खेलों के प्रति बढाना है।
उन्होने बताया कि जिले के गांव नग्गल में दो दिवसीय कबबडी प्रतियोगिता का आयोजन 2 व 3 दिसंबर को करवाया जाएगा, जिसमें प्रथम आने वाली टीम को 51 हजार रूपये और द्वितिय आने वाली टीम को 31 हजार और तृतीय आने वाली टीम को 21 हजार रूपये की राशि सम्मान स्वरूप ईनाम के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा कबडडी प्रतियोगिता में बेस्ट कैचर, बेस्ट रैडर और बेस्ट आल राउंडर खिलाडी को 5100-5100 रूपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 12 सालों से स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला में खेलों को बढावा देने के मकसद से लगातार विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही हैं। इन खेलों में कबडडी , बेडमिंटन, खोखो, किके्रट, साइक्लोथोन, वाकाथोन जैसी अन्य प्रतियोग्रिताआंे का आयोजन करके युवाओं में खेलों के प्रति आर्कषण बढाने का लगातार कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि बेडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया ने बेडमिंटन एसोसिएशन आफ हरियाणा को जिला पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर की बेडमिंटन प्रतियोगिता करवाने की इजाजत दे दी है। उन्होने बताया कि यह जिला पंचकूला के लिए सौभाग्य की बात है पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर की बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन अब हर वर्ष करवाया जाएगा।
For More Information Stay Updated With – Newsonline.media