सरकार ने उठाए कई कदम हरियाणा की विकास दर में 30 फीसदी की हुई ग्रोथ
सरकार ने घोषणा पत्र को लागू करने को 80 दिन में उठाए कई कदम नौकरियों में आरक्षण के बिल का ड्राफ्ट तैयार हरियाणा की विकास दर में 30 फीसदी की हुई ग्रोथ: दुष्यंत
चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री एवं आबकारी व करा-धान मंत्री दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि पिछली तिमाही के दौरान जहां देशभर में आर्थिक मंदी की खबरें आती रही वहीं हरियाणा ऐसा प्रदेश है जिसकी विकास दर में तीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हालही में देशभर के विभिन्न राज्यों के अंतिम तिमाही के आर्थिक विकास दर के परिणाम आए हैं। जिसमें हरियाणा के लिए अच्छी खबर है।
उन्होंने बताया कि देश में त्रिपुरा के बाद हरियाणा ऐसा राज्य है कि जिसकी विकास दर में पिछली तिमाही के दौरान 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सार्वजनिक मंच से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के बारे में बातें करने वालों को धरातल पर हो रहे काम के बारे में जानकारी नहीं है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान केवल मात्र औपचारिकता है। सरकार ने पहले ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने अपने 80 दिनों के कार्यकाल के दौरान गावों में शराब के ठेके न खोलने के अधिकार ग्रामीणों को देकर ऐतिहासिक फैसला किया है। जिसके चलते दस प्रतिशत से अधिक पंचायतों द्वारा अब तक सरकार के पास प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।
बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की वृद्धि को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का हिस्सा करार देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को रोजगार में 75 प्रतिशत आरक्षण देने की दिशा में गठबंधन सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि नौकरियों में आरक्षण को लेकर कई विभागों के अधिकारियों द्वारा नियमित बैठकों का आयोजन करके ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जिसका रिव्यू किया जा रहा है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इसे लागू किया जा सकता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार इंप्लाईमेंट इंडस्ट्री के डिजीटलाइजेशन को मजबूती के साथ लागू कर रही है।