अनुबंध कर्मचारियों को मिलेगा 7वां वेतन आयोग : अनिल विज
एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का दीपावली का तोहफा : स्वास्थ्य मंत्री
एनएचएम के कर्मियों में खुशी की लहर
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा (एनएचएम) के अनुबंध कर्मचारियों को सर्व शिक्षा अभियान के कर्मियों की तर्ज पर दीपावली के त्यौहार के अवसर पर सातवें वेतन आयोग का तोहफा दिया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सातवें वेतन आयोग को लागू करने की ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी भी दे दी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 7वें वेतन आयोग के लागू होने से एनएचएम के 11476 अनुबंधित कर्मियों को 535.22 करोड़ रुपए का लाभ होगा जिसके तहत 5 साल से कम सेवा वाले 2151 कर्मियों को 84.74 करोड़ रुपए, 5 साल से अधिक सेवा वाले 6220 कर्मियों को 296.73 करोड़ रुपए और 10 वर्ष से अधिक सेवा वाले 3105 कर्मियों को 153.74 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि इन कर्मियों में 1600 रूपए ग्रेड-पे से लेकर 5400 रूपए ग्रेड-पे के कर्मचारी शामिल है जिसके तहत 1600 ग्रेड-पे के पांच कर्मचारी, 1650 ग्रेड-पे के 321 कर्मचारी,1900 ग्रेड-पे के 1118 कर्मचारी, 2000 ग्रेड-पे के 19 कर्मचारी, 2400 ग्रेड-पे के 4594 कर्मचारी, 2800 ग्रेड-पे के 1065 कर्मचारी, 3200 ग्रेड-पे के 902 कर्मचारी, 3600 ग्रेड-पे के 109 कर्मचारी, 4000 ग्रेड-पे के 142 कर्मचारी, 4200 ग्रेड-पे के 2422 कर्मचारी, 4600 ग्रेड-पे के 51 कर्मचारी, 4800 ग्रेड-पे के 708 कर्मचारी और 5400 ग्रेड-पे के 20 कर्मचारी हैं ।
विज ने एनएचएम के अनुबंध कर्मचारियों द्वारा विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान एनएचएम के अनुबंधित कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य, परिवार व जीवन की परवाह किए बिना दिन-रात स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम किया और महामारी की चुनौती से निपटने के लिए हरियाणा में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किए गए प्रयासों से एनएचएम के कर्मियों के सेवा नियमों को भी तैयार कर कार्यान्वित करने का काम किया गया है ताकि ये कर्मी भी उत्साहित होकर अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी सेवा दे सकें। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि हरियाणा में एनएचएम के कर्मियों को अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर मानदेय दिया जा रहा है, जबकि अन्य राज्य अपने यहां पर एनएचएम कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं हेतु हरियाणा का अनुसरण कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एनएचएम के कार्यक्रम के तहत मातृत्व एवं बाल देखभाल, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम और नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों के संबंध में कार्यक्रम चलाए जाते हैं । एनएचएम के तहत अवसंरचना, लॉजिस्टिक, मानव संसाधन और नवीनता को अपनाया जाता है और एनएचएम प्राथमिक तौर पर लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराने का काम करता है।
Also see