हरियाणा के सभी शुगर मिलों में लगाए जा रहे हैं एथोनॉल प्लांट-सहकारिता मंत्री
एथोनॉल प्लांट लगाने की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की शाहबाद शुगर मिल से-डॉ बनवारी लाल
कैथल शुगर मिल में भी 120 किलोलीटर प्रति दिन क्षमता का एथोनॉल उत्पादन प्लांट लगाने की प्रक्त्रिया शुरू-सहकारिता मंत्री
चंडीगढ़, 12 नवम्बर – हरियाणा सरकार सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए प्रदेश की सभी शुगर मिलों में एथोनॉल प्लांट लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शाहबाद शुगर मिल से इसकी शुरूआत भी कर दी है और जल्द ही यह कैथल में 120 केएलपीडी यानि किलोलीटर प्रति दिन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से तैयार एथोनॉल को 20 प्रतिशत तक पैट्रोल में मिलाने की केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है।
यह जानकारी हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कैथल की सहकारी चीनी मिल के 31वें पिराई सत्र के शुभारंभ उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए दी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 शुगर मिलों में एथोनॉल प्लांट स्थापित किए जाएंगे। संबंधित कई शुगर मिलों में बिजली, रिफाईंड शुगर, गुड़ व शक्कर बनाने की व्यवस्था कर दी गई है। इससे किसान की आय में वृद्धि होगी।
सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कैथल शुगर मिल में इस वर्ष 45 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जोकि पिछले वर्ष से कहीं अधिक है। किसानों की मेहनत रंग लाएंगी और हम अपने निर्धारित लक्ष्य को सभी के सहयोग के साथ पूरा करने में सफल होंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि शुगर मिल भी पूरी तरह से व्यवस्थित हो और किसानों को इनका भरपूर फायदा निरंतरता में मिलता रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया है अब अगेती किस्म का भाव 362, मध्यम का 355 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार किसान हितैषी सरकार है। गत जुलाई तक की सभी किसानों की पेमेंट की अदायगी की जा चुकी है ।
हरियाणा शुगर फैड के चेयरमैन एवं शाहबाद के विधायक रामकरण ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश की शुगर मिलों को बेहत्तरीन व्यवस्था दी है। कई शुगर मिलों में बिजली उत्पादन की अच्छी व्यवस्था की गई है तो कईयों में गुड़, रिफाईंड शुगर और शक्कर बनाई जा रही है। इससे शुगर मिलों को अपेक्षाकृत अच्छी आय हो रही है और प्रदेश के शुगर मिल अन्य प्रदेशों के शुगर मिलों की अपेक्षा मजबूत स्थिति में है।
पर्यटन निगम के चेयरमेन एवं पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने मुख्यातिथि सहित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा के किसानों की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने और किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर काम कर रही है।
डीसी प्रदीप दहिया ने मुख्यातिथि सहित सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया ।
बॉक्स
उल्लेखनीय है कि शुगर मिल में पिछले वर्ष से खोई की ब्रिकट यानि गिट्टी बनाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ब्वायलर व ईंट भट्ठों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे भी शुगर मिल को काफी फायदा हो रहा है। इतना ही नही शुगर मिल में किसान सेवा केंद्र के दृष्टिगत पैट्रोल पंप की व्यवस्था भी है, जिसमें किसानों को तेल मुहैया करवाया जाता है, जिसकी अदायगी निर्धारित नियमानुसार किसानों द्वारा बाद में की जाती है। मंत्री ने कहा कि किसान भी पराली / फानों में आग लगाने की बजाए पराली प्रबंधन के तहत गिट्टी बनाकर लाभ ले सकते हैं।
बॉक्स
सहकारिता मंत्री ने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा गन्ने की नई किस्म 15023 तैयार की गई है, जिसका रिकवरी रेट लगभग 14 प्रतिशत है यानि एक क्विंटल में से लगभग 14 किलोग्राम चीनी निकलेगी। इस वैरायटी को लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके तहत 8 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी संबंधित किसानों को दी जाएगी।
बॉक्स
गन्ने की पहली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आने वाले बजीर सिंह निवासी खुराना तथा दूसरी टै्रक्टर-ट्राली लेकर आने वाले किसान जगबीर सिंह खुराना को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया।
क्रमांक-2021
विनोद
Also See:
- चंडीगढ़ 12 नवंबर हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 7 आईएएस और 17 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
- Fifteen Bills Passed during the 16th Special Session of 15th Vidhan Sabha