स्वास्थ्य मंत्री ने सीरो सर्वें के तीसरे राउंड की रिपोर्ट की जारी राज्य के लोगों में सीरो पॉजिविटी दर 76.3 प्रतिशत- अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री ने सीरो सर्वें के तीसरे राउंड की रिपोर्ट की जारी राज्य के लोगों में सीरो पॉजिविटी दर 76.3 प्रतिशत- अनिल विज
शहरी लोगों में 78.1 प्रतिशत और ग्रामीण लोगों में 75.1 प्रतिशत पाई गई पॉजिविटी- विज
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज यहां सितंबर, 2021 में आयोजित कोविड-19 सीरो सर्वेक्षण के तीसरे राउंड की रिपोर्ट जारी की, जिसमें राज्य के लोगों में सीरो पॉजिविटी दर 76.3 प्रतिशत (शहरी 78.1 प्रतिशत और ग्रामीण 75.1 प्रतिशत) पाई गई जबकि पहले सीरो राउंड में 8 प्रतिशत तथा दूसरे सीरो राउंड में 14.8 प्रतिशत पॉजिविटी दर पाई गई थी।
श्री विज आज यहां सीरो सर्वे के तीसरे राउंड की रिपोर्ट को जारी करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सीरो सर्वें के तीसरे राउंड की रिपोर्ट की पुस्तक का भी विमोचन किया।
उन्होंने बताया कि सीरो सर्वे के दौरान पुरषों में 75.3 प्रतिशत, महिलाओं में 77.1 प्रतिशत, 6 से 9 वर्ष के बच्चों में 69.8 प्रतिशत, 10 से 17 वर्ष के बच्चों 73.2 प्रतिशत की पॉजिविटी पाई गई है जबकि टीकाकरण के पश्चात लोगों में 81.6 प्रतिशत, नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों में 75.5 प्रतिशत की पॉजिविटी पाई गई।
उन्होंनें कहा कि यह सीरो सर्वेक्षण कोविड-19 टीकाकरण के परिणामस्वरूप या प्राकृतिक संक्रामक द्वारा सार्स एंड कोव-2 के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति का आंकलन करने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि इस सर्वें में प्राकृतिक एवं टीकाकरण से उत्पन्न हुई एंटीबॉडी का पता लगाने का सर्वेक्षण किया गया और टीकाकरण के बाद बनने वाली एंटीबॉडी का स्पाइक प्रोटीन का टैस्ट भी हुआ है।
सीरो सर्वें का 36,520 था सैम्पल साइज-विज
उन्होंने बताया कि ‘‘स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक चिकित्सा विभाग, पीजीआईएमएस, रोहतक के सहयोग से हरियाणा के सभी जिलों में यह सर्वेक्षण किया गया। सीरो सर्वेक्षण के इस दौर में सैम्पल का साइज 36,520 तक बढ़ाया गया। राज्य में किए गए पिछले सीरो सर्वेक्षणों की तुलना में यह सैम्पल साइज बहुत बड़ा था जबकि पहले दौर में 18,700 और दूसरे दौर में 15,840 का सैम्पल साइज था।
श्री विज ने बताया कि गत 16 जनवरी, 2021 से स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा कोविड-19 के खिलाफ पात्र आबादी का टीकाकरण करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और इस सीरो सर्वेक्षण का संचालन करके, राज्य में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की प्रभावकारिता के बारे में एक आंकलन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीरो सर्वे के इस दौर को संचालित करने के लिए राज्य मुख्यालय और जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग का काम वास्तव में सराहनीय है।
जिला नागरिक अस्पताल, पंचकूला की लैब में किया गया सभी सैम्पलों का परीक्षण-विज
उन्होंने कहा कि सीरो सर्वेक्षण का यह दौर पिछले दौर से बिल्कुल अलग था क्योंकि इस बार विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती 36,520 के बढ़े हुए सैम्पल के आकार की थी और दूसरा इन सभी नमूनों का परीक्षण जिला नागरिक अस्पताल, पंचकूला की लैब में किया गया, जोकि बहुत बडा कार्य था।
फरीदाबाद में होगा दौबारा सीरो सर्वें-विज
सेरोप्रवलेंस के परिणामों का विस्तार से खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि सीरो प्रसार अध्ययन से पता चलता है कि हरियाणा राज्य में सार्स एंड कोव-2 की समग्र सीरो-पॉजिविटी 76.3 प्रतिशत (शहरी 78.1 प्रतिशत और ग्रामीण 75.1 प्रतिशत) पाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक 85 प्रतिशत सीरो-पॉजिटिविटी देखी गई और सबसे कम फरीदाबाद में 64.2 प्रतिशत देखी गई। लेकिन फरीदाबाद में 14 प्रतिशत सैम्पल का निष्कर्ष किन्हीं कारणों से नहीं निकल पाया, इसलिए फरीदाबाद जिला का दौबारा सीरो सर्वें करवाया जाएगा।
राज्य में अब तक लगभग 2.47 करोड लोगों को किया वैक्सीनेट-विज
पत्रकारों के सवालों का जवाब देेते हुए श्री विज ने बताया कि हरियाणा में 76 प्रतिशत की पॉजिविटी मिलना एक प्रकार से सुकुन देने वाली बात है और ऐसे सभी लोगों को एक सुरक्षा कवच मिल चुका है। श्री विज ने वैक्सीनेशन के संबंध में बताया कि राज्य में अब तक लगभग 2.47 करोड लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है जिसमें लगभग 1.74 करोड लोगों पहली डोज और 73 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।
18 साल से नीचे की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन देने के लिए राज्य सरकार कर रही है तैयारी
श्री विज ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 18 साल से नीचे की आयु वर्ग के बच्चों हेतू वैक्सीन स्वीकृत कर दी हैं और जब भी इस आयु के बच्चों को वैक्सीन देने का कार्य शुरू होगा, उसके लिए हरियाणा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के संबंध में कहा कि हम राज्य के हर व्यक्ति को सुरक्षा कवच कोविड के खिलाफ देने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं ताकि जब कभी कोविड की तीसरी लहर आए, तो नुकसान न हो।
उन्होंने तीसरे दौर के सीरो सर्वेक्षण में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने डॉ. ध्रुव चौधरी, राज्य नोडल अधिकारी कोविड-19, हरियाणा और डॉ. विनोद चायल, प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, पीजीआईएमएस, रोहतक के आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन के लिए योगदान की भी सराहना की।
हालांकि , हरियाणा की अपनी आबादी की सुरक्षा के लिए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) को लागू करना अभी भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सर्वें में 2200 अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया
उल्लेखनीय है कि इस सर्वें में स्वास्थ्य विभाग के लगभग 2200 अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया और एक स्तरीकृत बहुस्तरीय यादृच्छिक नमूनाकरण तकनीक (स्ट्रटीफाइड मल्टीस्टेज रैंडम सैम्पलिंग टैक्नीक) का उपयोग किया गया और हरियाणा के सभी जिलों से 36,520 नमूने एकत्र करने के लिए कुल 913 कलस्टरों की पहचान की गई। इसके अलावा, इनमें से प्रत्येक क्लस्टर को 4 क्वाड्रंट में विभाजित किया गया और प्रत्येक क्वाड्रंट में से 10 सैम्पल फील्ड टीमों द्वारा एकत्र किए गए। इस सर्वें को करने से पहले राज्य की आईडीएसपी सेल द्वारा 2200 लोगों को कई दौर का प्रशिक्षण दिया गया। फील्ड गतिविधि के लिए जीओ-कॉर्डिनेटस (भू-निर्देशांक) के साथ ‘‘सेरो सर्वे मोबाइल एप्लिकेशन’’ पर डिजिटल रूप से फील्ड गतिविधि को कैप्चर किया गया। राज्य आईडीएसपी सेल द्वारा पोर्टल पर पूरी गतिविधि की लाइव निगरानी की जा रही थी।
इसी प्रकार, जिला नागरिक अस्पताल पंचकूला की लैब में व्यवस्थित उपकरण, लॉजिटिक्स और मैनपावर जैसी आवश्यक व्यवस्था करना था। सभी जिलों से एकत्र किए गए सभी सैम्पलों को उचित कोल्ड चेन बनाकर पंचकूला लैब में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि हालांकि, नए मामलों की दैनिक संख्या में गिरावट आई है और हमने राज्य में काफी अधिक सीरो-पॉजिटिविटी देखी है, लेकिन फिर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत जैसे कि शारीरिक दूरी, फेस मास्क का उपयोग, हाथ की सफाई इत्यादि का प्रयोग जारी रखना होगा।
इस अवसर पर एनएचएम के मिशन निदेशक श्री प्रभजोत सिंह, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डॉ वीना सिंह तथा निदेशक डॉ उषा गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-2021
विनोद/मलकीत
Also See:
- हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में सक्रिय वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 14 मोटरसाइकिल व 2 कार बरामद
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं- स्वास्थ्य मंत्री