सेहत विभाग टीम ने केमिस्ट शॉप्स पर मास्क और सैनिटाइजर की कीमतों और रिकॉर्ड की जांच की
सेहत विभाग टीम ने केमिस्ट शॉप्स पर मास्क और सैनिटाइजर की कीमतों और रिकॉर्ड की जांच करते शॉपकीपर को जागरूक किया।
पंजाब सरकार के कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेशों के बाद सेहत विभाग पटियाला से डॉ संतोख जिंदल की टीम नाभा पहुंची। जहां प्रशासन से नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा और एसएचओ कोतवाली सरबजीत सिंह चीमा समेत पुलिस फोर्स एक संयुक्त टीम बनाते हुए सिविल अस्पताल के आसपास केमिस्ट शॉप पर जाकर कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव को लेकर इस्तेमाल किए जाने वाले मास्क और सैनिटाइजर के रेट और रिकॉर्ड संबंधी जांच की। फिलहाल जांच में सामने आया है कि दवा दुकानदार सही रेट पर ही अलग-अलग कंपनी के मास्क और सैनिटाइजर बेच रहे हैं. इस दौरान सेहत विभाग की टीम ने दुकानदारों को इस वायरस से बचाव बारे जागरूक भी किया।
टीम की अगुआई कर रहे डॉ संतोख जिंदल ने बताया कि दवा दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर के रेट और रिकॉर्ड संबंधी जांच की गई है फिलहाल जांच में सब कुछ ठीक-ठाक मिला है लेकिन फिर भी दुकानदारों से कहा गया है कि अगर कोई एमआरपी से ज्यादा रेट पर सेल करता है तो विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेगा।