रात के अंधेरे में होता है अवैध खनन का धंधा, साम्बा
प्रतिबंध के बाजूद साम्बा बसंतर दरिया को किया जा रहा छलनी | सैकड़ों टिप्पर होते है जे.सी.बी. से लोड
साम्बा, : राज्य जम्मू कश्मीर में पिछले साल नवंबर महीने से खनन पर रोक लगी हुई है जिसमे इन्हे ENVIRONMENTAL CLEARANCE CERTIFICATE लेना है इसके बावजूद भी खनन माफ़िया रात के अंधेरे में यह चोरी लगातार हो रही है और आलम यह है कि प्रतिबंध के बावजूद रात में सैकड़ों की संख्या में टिप्पर व टैक्टर रेत, बजरी लोड करके मोटी रकम कमा रहे हैं और भू-विज्ञान व खनन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। साम्बा बसंतर दरिया में रात होते ही जे.सी.बी. मशीन लग जाती है और बसंतर को छलनी करना शुरू हो जाते हैं। सच्चाई यह है कि आदेश के मुताबिक स्टोन क्रशर भी बंद करने का आदेश है, लेकिन हर कोई नियमों से दूर रहकर दिन में भी क्रशर चला रहे है जो इस बात को साबित करता है कि प्रतिबंध की पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और रात के अंधेरे में लाखों की कमाई कर रहे हैं। इसका असर यह है कि इनकी जांच करने के लिए रात के समय कोई भी अधिकारी व पुलिस कर्मी बाहर नहीं निकलता है। इस संबंध में जब जिला माइनिंग अधिकारी साम्बा विशाल डोगरा ने कहा कि यह सरासर नियमों का उल्लंघन है और हमारे साम्बा में ऐसा कहीं पर भी माइनिंग नहीं हो रही है अगर बसंतर, देवक या किसी और दरिया में ऐसा करता कोई पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।