पोल्ट्री के प्रति किसानों को बेहतर रोज़गार देने के लिए मैगा पोल्ट्री मेला 2020 का आयोजन
प्रदर्शनी लगाकर मुर्गी पालन की किस्म व दवाईयों और फीड के बारे में जानकारी दी।
साम्बा, : कृषि विज्ञान केंद्र साम्बा ने बुधवार शहर के आरजी साम्बा में मैगा पोल्ट्री मेला-2020 का आयोजन किया, जिसमें बड़़ी संख्या में पोल्ट्री से जूड़े हुए किसानों व व्यापारियों ने भाग लिया और जानकारी हासिल की। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे डारैक्टर रिसर्च स्कास्ट जम्मू डा. आर.के. गुप्ता ने किया। मेले में 15 कंपनियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई, जिसमें चूजे देने वाले कंपिनया, फीड स्पलाइर, दवाईयां उत्पादक व मुर्गी पालन की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को इसे लगाकर रोज़गार के अवसर प्रधान करने के लिए प्रेरित किया।
प्रदर्शनी को देखने के बाद मुख्यातिथि ने विभिन्न स्टालों पर उसकी जानकारी हालिस की और उसके महत्व को समझा। सीनियर साइंटिस्ट डा. विनोद गुप्ता ने कहा कि किसान पोल्ट्री उद्योग को लगाकर इसमें खासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं, क्योंकि इसकी पूरे राज्य में बहुत अधिक मांग है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र साम्बा मौजूद समय में विभिन्न स्कीमों को चला रहा है, जिससे किसान वर्ग की बेहतरी हो रही है। वहीं मुख्यातिथि डा. आर.के. गुप्ता ने कहा कि पोल्ट्री विजनैस में इस समय किसान बहुत अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं और इसके लिए उनका विभाग लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा इसमें अपना भविष्य संभार सकते है, क्योंकि इसमें कम समय में अच्छी आय का स्रोत बन सकता है। उन्होंने कहा कि हम करोड़ो रूपए का व्यापार बाहर से करते है,ं लेकिन अगर जहां पर ही इसकी तैयारी की जाए तो एक अच्छा स्कोप मिल सकता है।