Mohali Traffic Police अब 3D scanner camera की मदद से accident spots की इन्वेस्टीगेशन करेगी
मोहाली ट्रैफिक पुलिस अब 3D स्कैनर कैमरे की मदद से दुर्घटना स्थलों की जांच करेगी
मोहाली ट्रैफिक पुलिस (Mohali Traffic Police) अब थ्रीडी स्कैनर कैमरे (3D Scanner Camera) की मदद से एक्सीडेंट स्पॉट की इन्वेस्टीगेशन करेगी और थ्री डी कैमरे की डैमो फेज-7/8 की ट्रैफिक लाइटों पर किया गया। थ्रीडी स्कैनर कैमरे की मदद से करीब 140 गज से 700 गज तक स्पॉट के चारों तरफ का ऐरिया स्कैन हो जाएगा
बुधवार को अंडर ट्रैफिक पुलिस मॉड्रेनाइजेशन के तहत थ्री डी कैमरे की डैमो फेज-7/8 की ट्रैफिक लाइटों पर की गई। आईजी ट्रैफिक एस.के.सिंह ने बताया कि अक्सर एक्सीडेंट के दौरान इन्वेस्टीगेशन करते समय कुछ कमियां रह जाती थी जिस कारण दुर्घटना के असल कारणों का सही ढंग से पता नहीं चल पाता था और जांच किसी ओर तरफ चली जाती थी। वहीं,उनके ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों को काफी हद तक मैनुअल काम करना पड़ता था,लेकिन अब थ्री डी स्कैनर कैमरे की मदद से मैनुअल काम बिल्कुल ही बंद हो जाएगा और इन्वेस्टीगेशन आसान हो जाएगी।
वही ट्रैफिक एडवाइजर नवदीप असीजा ने बताया की इस थ्री डी स्कैनर कैमरे की मदद से दुर्घटना के दौरान इलैक्ट्रॉनिक ट्रैफिक पोल की रीडि़ंग, सडक़ पर वाहन के स्लिपरिंग निशानों से उसकी रफ्तार, ओवरस्पीड दौरान मारे गए कट, सडक़ पर गड्ढे और गाड़ी के टायरों की पहचान तक पता लग जाएगी। डैमो के दौरान आज स्पॉट को स्टडी करने का काम किया गया जिसे एक्सीडेंट मामलों में इस्तेमाल किया जाएगा। थ्रीडी स्कैनर कैमरे की मदद से करीब 140 गज से 700 गज तक स्पॉट के चारों तरफ का ऐरिया स्कैन हो जाएगा।