अब सीटों से गायब नहीं होंगे सचिवालय के कर्मचारी |
चंडीगढ़, 11 फरवरी। पंजाब सरकार ने सिविल सचिवालय में तैनात कर्मचारियों पर शिकंजा कसते हुए आदेश जारी किए हैं कि अब कोई भी कर्मचारी अपनी सीट छोड़ने से पहले मूवमेंट रजिस्टर में एंट्री करेगा। पंजाब सरकार के पास अकसर यह शिकायत आती रहती थी कि सिविल सचिवालय में तैनात कर्मचारी सीटों से गायब रहते हैं।
कई शाखाएं तो ऐसी हैं जहां कर्मचारी सुबह एक बार आने के बाद हाजरी लगाकर गायब हो जाते हैं और दिनभर अपने निजी कार्य करने के बाद शाम के वापस सीट पर बैठते हैं।
इन शिकायतों के मद्देनज़र पंजाब सरकार के सामान्य शासन विभाग द्वारा समूह शाखाओं के अधीक्षकों को जारी निर्देश में कहा गया कि वह अपनी-अपनी शाखाओं में मूवमेंट रजिस्टर लागू करें। पत्र में कहा गया है कि सचिवालय प्रशासन को पता चला है कि विभिन्न शाखाओं में तैनात कर्मचारी अपनी सीटों पर उपलब्ध नहीं होते। जिस कारण विभागीय कार्य बाधित होते हैं और दूर-दराज से अपने कामों के लिए सचिवालय में आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिसके चलते सचिवालय की प्रत्येक शाखा में तुरंत प्रभाव से मूवमेंट रजिस्टर लागू किया जाए। जब भी कोई कर्मचारी शाखा से बाहर जाएगा तो मूवमेंट रजिस्टर में एंट्री करके जाएगा कि वह किस विभाग में किस कार्य से जा रहा है। वापस लौटने पर दोबारा आने का समय उसमें अंकित किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि अगर किसी शाखा में यह रजिस्टर लागू नहीं किया जाता है तो इसकी ज़िम्मेदारी संबंधित अधीक्षक की होगी और उसके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।