Paanch Varsheey Bachchee Ke Dil Mein Chhed | Bachchee Ko Milegee Nayi Jindagi
Paanch Varsheey Bachchee Ke Dil Mein Chhed | Bachchee Ko Milegee Nayi Jindagi | पांच वर्षीय बच्ची के दिल में छेद | बच्ची को मिलेगी नई जिंदगी
रोटरी क्लब ने बच्ची को मुफ्त ईलाज के लिए दिल्ली भेज, सात लाख रूपए रोटरी क्लब खर्च करेगा
साम्बा : रोटरी क्लब साम्बा ने समाजिक काम में एक बेहतरीन पहल करते हुए दिल में छेद होने से पीडि़त एक पांच साल की बच्ची को मुफ्त ईलाज करवाने के लिए दिल्ली में रवाना किया। रोटरी क्लब साम्बा ने पीडि़त बच्चे को दिल्ली रवाना करने से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें एस.एस.पी. साम्बा शक्ति पाठक मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे और उन्होंने रोटरी क्लब को इस बेहतरीन काम करने के लिए धन्यवाद किया। जिला साम्बा के बड़ी-ब्राह्मणा की पांच वर्षीय समिक्षा पुत्री जीत कुमार व रेखा देवी बचपन से ही दिल की मरीज थी और लगातार बिमार रह रही थी, बिमारी के लिए ज्यादा पैसा खर्च होने के चलते परिवार इसना समक्ष नहीं था और ऐसे में रोटरी क्लब साम्बा ने इस बच्ची को नई जिंदगी देने के लिए बीड़ा उठाया और अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर यह अभियान की शुरूआत की । साम्बा में कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ने बच्ची को गाड़ी में बिठाकर दिल्ली में रवाना किया, जहां पर उनके पूरे खर्च का ईलाज रोटरी क्लब उठाएगा और दिल्ली में रहने से लेकर आने-जाने का सब पैसे भी क्लब खर्च करेगा, जिसकी लागत लगभग 7 लाख रूपए आएगी।