हरियाणा के कॉंग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ़्रेंस शुरू
चंडीगढ़ : मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि आज की प्रेस वार्ता एक अहम मुदा है । अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है उसको sc/bc के मुद्दे को बड़ी चुतराई से दबा दिया गया । जिस पर बहुत से सवाल उठते हैं, आरएसएस और बीजेपी के लोगों का असली एजेंडा एंटी दलित है । उन्होने ने कहा कि 2019 में उत्तराखंड राजैया में बीजेपी की थी, हरियाणा में पिछले 5 साल में दलितों पर कितने अत्याचार हुए हैं । संविधान में आरक्षण मौलिक अधिकार है। पर बीजेपी की मानसिकता दलित विरोधी है। बीजेपी हिन्दुतब की बात करती है , किसको आप हिंदुत्व मानते है , bjp यह बात स्पष्ट करे ।
रणदीप सुरजेवाला ने इस अवसर पर बोलते कहा कि दलित पिछड़ा पन बीजेपी की सरकार का एजेंडा बन गया। दलितों के अधिकारों पर बीजेपी डाका डाल रही है। जो दलील बीजेपी ने दी है वो बहुत शर्मनाक है। जिसमें विवरण है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण मांगने का दलितों को कोई अधिकार नहीं, और सरकारी नौकरियों में प्रोमोशन का । जिस में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट यह निर्णय नहीं दे सकता । 72 बर्ष यह सब से बड़ा दलित विरोधी है। इस स्पष्ट है कि बीजेपी ने ग़रीबों के अधिकारों पर हमला बोला है। मोहन भागवत ने कहा था कि आरक्षण पर राजनीति हो रही है।
मोदी और खट्टर ने दिल्ली और हरियाणा में sc/bc आरक्षण के मुद्दे का क्या किया आप सभी जानते हैं। 41203 मामले दलित उत्पीड़न के दर्ज हुए हैं हर चार घंटे में 5 दलित उत्पीड़न के मामले सामने आ रहें हैं। दलितों के मौलिक अधिकार को कोई सरकार शीन नहीं सकती, मोदी जी इस पूरे मामले में चुप है, utrakhand के Cm से भी जवाबदेही बनती थी, जो मोदी ने नहीं की । कुमारी शैलजा ने कहा कि उनकी पार्ट 16 तारिक से इस फैसले के विरोध धरना देंगे ।