पंजाबी गायिका लाची बावा का लुधियाना में निधन
चंडीगढ़, 13 फरवरी । पंजाब की मशहूर लोक गायिका लाची बावा का बुधवार की रात लुधियाना के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। पंजाब की प्रसिद्ध लोक गायिका गुरमीत बावा की बड़ी बेटी लाची बावा शुरू से ही गायन के क्षेत्र में सक्रिय थी। लाची बावा की पहचान पुराने गीतों को वर्तमान समय में साफ-सुथरे ढंग से पेश करने वाली गायिका के रूप में थी। लाची बावा की बहन गलौरी बावा भी गायन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पंजाब में एक समय ऐसा भी रहा है जब गुरमीत बावा अपनी बेटियों लाची बावा तथा गलौरी बावा के साथ पंजाबी अखाड़ों में कार्यक्रम पेश करती थी। कैंसर के कारण लाची बावा को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां रात करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को बाद दोपहर अमृतसर में किया जाएगा।