सिधु के गोद लिए परिवारों को अकालीदल के कॉन्सलेर द्वारा दिया गया राशन।
अमृतसर रेल हादसे के पीड़ित परिवारों को अकालीदल के अगुओ द्वारा दिया गया राशन वार्ड 44 अकालीदल के सबका कॉन्सलेर समशेर सिंह शेरा द्वारा वार्ड 24 के रेल हादसों से पीड़ित परिवारों को बांटा गया राशन उनके द्वारा कहा गया कि कांग्रेस सिर्फ सुख की घड़ी में सामने आती है दुख की घड़ी में सब भाग जाते है और नवजोत सिंह सिधु जिन्होंने जौड़ा फाटक रेल हादसे पर बोला था कि ये सभी मेरे पारिवारिक मेंबर है और इनको मैं गोद लेता हु और इनका खर्चा मैं ही उठाऊंगा पर आज जब इनको जरूरत है तो नवजोत सिंह सिधु कहा सोए है क्यों भूल गुए है कि रेल हादसे के परिवारों को अब सबसे ज़्यादा जरूरत है जो फ़र्ज़ उनका था आज वो फ़र्ज़ अकालीदल निभा रही है।
Also See:
