मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज हरियाणा प्रदेश के 56वें स्थापना दिवस पर जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कई क्रन्तिकारी बदलावों से जुड़ी घोषणाओं की घोषणा की, जोकि प्रदेश की दिशा और दशा बदल देंगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की सात साल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला अवसर है कि हरियाणा दिवस पर सरकार द्वारा इतनी अधिक योजनाओं कि सौगात प्रदेश की जनता को दी जा रही है, इसका जहां जनता को लाभ होगा वहीं प्रदेश के विकास की गति भी तेज होगी।
– हरियाणा ग्राम पंचायत संरक्षक योजना लागू।
– हर घर नल से जल मिलेगा।
– हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनेगा।
– रजिस्ट्रियों की पावर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के आलावा एसडीएम और सीटीएम को भी दी।
– जघन्य अपराध से जुड़े बंदियों को छोड़ कर सामान्य बंदियों की 6 माह तक की सजा माफ होगी।
– प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना होगी।
– 40 से अधिक आयु के पुलिस कर्मियों का दो वर्ष में एक बार मेडिकल चेकअप होगा।
– बिजली के सभी लंबित कनेक्शन अगले एक माह में मिलेंगे।
– विकास कार्यों से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए अब ठेकेदारों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होगी।
E2E Networks, an Indian Cloud and AI Cloud provider has announced a strategic partnership with…
Pulse Candy, a leading hard-boiled candy brand from the Dharampal Satyapal Group (DS Group), a…
The Confederation of Indian Industry (CII), in strategic partnership with Hunch Mobility, is set to…
Strategic investing is a long game. This is especially so for equity-oriented mutual funds, which…
This November, Bijnor district marks a historic milestone - its 200th anniversary - with the…
The highly anticipated 10th edition of India Affiliate Summit (IAS), the premier affiliate marketing event…