नड बाजार में उड़ गई नियमों की धज्जियां, सभी दुकाने खुली पाई गई।
सांबा: लाकडाऊन (Lockdown) में एक तरफ प्रशासन जहां पर पूरी सख्ती बरत रहा है तो कुछ लोग चोरी छिपे प्रशासन के आदेश की धज्जियां उडा़ रहे हैं। ऐसे ही स्थिति साम्बा-मानसर मार्ग पर नड ब्लॉक में देखने को मिली, जहां पर सुबह के समय इस बाजार की सभी दुकाने खुली रही, जिसमें कपड़े की दुकाने, मिठाई की दुकाने, मनियारी आदि सब प्रकार खुली रही। आलम यह रहा कि वहां पर सोशल डिस्टैंस की भी कोई स्थिति देखने को नहीं मिली। वहीं केमरा दिखते ही हर दुकानदार अपनी दुकान को बंद करता दिखे। आपकों बता दे कि साम्बा जिला में कोरोना वायरस के तीन मरीज आ गए हैं और अब साम्बा रेड जोन में कर दिया, लेकिन जिला में कई दुकाने खुली हुई है।
Also See:
