मुख्यमंत्री नायब सिंह से मिले प्रदेश के कई गांव के सरपंच विभिन्न मांगो पर की वार्ता |
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह और प्रदेश के विभिन्न गांव के सरपंचों के बीच कल देर सायं बातचीत हुई। इस दौरान सभी सरपंच संतुष्ट नजर आए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि उनकी यह वार्ता सकारात्मक रही है और सरपंचों की सभी मांगों पर सहमति भी बन गई है।
इस दौरान सरपंच पदाधिकारियों की तरफ से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह को मांग पत्र सौंप कर उनकी विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग भी की गई।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने सरपंचों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि आप सब की जो मांगे हैं वे सभी पहले से ही सरकार के विचाराधीन हैं और सम्बंधित विभाग द्वारा एक-एक मांग पर सकारातमक कार्यवाही की जा रही है। श्री नायब सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा-2024 आम चुनावों के चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए प्रदेश सरकार अभी इन मांगों पर कोई निर्णय नहीं ले सकती। लेकिन सरपंचों की सभी मांगों पर सहमति बन चुकी है और 4 जून के बाद उनकी एक-एक मांग पर घोषणा करके पूरा किया जायेगा।
सरपंचो को जनता के चुने हुए प्रतिनिधि बताते हुए श्री नायब सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पिछले 10 साल में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सरपंचों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सब सभी को साथ लेकर चलें और इसी प्रकार बेहतर ढंग से कार्य करते रहें। कुछ लोग केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं, ऐसे लोगों को झांसे में ना आए। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने पंचायत में विकास योजनाओं को पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ धरातल पर उतारने का काम करें ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। हमारा प्रयास गांव को मजबूत बनाना है। साथ ही मुख्यमंत्री ने सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया।
सरपंच प्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारी बातों को ध्यान से सुना, आचार संहिता हटने के बाद और भी तेजी के काम करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वाश है कि मुख्यमंत्री 4 जून को लोक सभा चुनाव के बाद उनके सभी लंबित मामलों पर सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए उन्हें बहुत बड़ी सौगात सौपेंगे।
इस अवसर पर दूनी चंद (प्रधान बाबैन), बसंत राम उमरी (सरपंच प्रतिनिधि), जीत सिंगला (सरपंच बाबैन), जितेंद्र खैहरा (जिला प्रधान सरपंच एसोसिएशन कुरुक्षेत्र ) सहित दर्जनों सरपंच और पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।
For More Information, Stay Updated With – Newsonline.media