साम्बा : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर साम्बा शहर के चीची माता मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जमकर अपना अभियान चलाया और 40 के करीब मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन चालकों के चालान काटे और तीन को मौके पर सीज किया। इस मौके पर डी.टी.आई. साम्बा राजेश थाप्पा मुख्य रूप से मौजूद रहे। नियमों का उल्लघन करने वालों का आलम यह था कि ट्रैफिक पुलिस के नाके को देखकर कुछ युवा वहां से पिछे मूड गए तो कुछ अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तेज रफ्तार तरीके से अपने वाहन को ट्रैफिक पुलिस कॢमयों के आगे से दौड़ाते हुए निकल गए। आलम यह रहा कि जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने अपना नाका लगाया तो उसमें कई ऐसे युवा पकड़ में आए, जिन्होंने न तो हैल्मैट पहनी थी और न ही उनके पास कोई कागजात पाया गया, जबकि तीन-तीन सवारियों को अपने मोटरसाइकिल पर बिठाया हुआ था।
ट्रैफिक पुलिस के इस नाके में कई बार तो युवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी उनके आगे आने से बाल-बाल बच गए। कुछ लोगों ने चालाकी करते हुए रांग साइड से निकलने का प्रयास किया, परंतु ट्रैफिक पुलिस कॢमयों ने उनकों भी दर दबोचा। इस मौके पर बोलते हुए डी.टी.आई. राजेश थाप्पा ने कहा कि इस नाके का मुख्य मकसद यह है कि साम्बा का युवा वर्ग नियमों का पालन करे और हादसों में कटोती हो सके। उन्होंने कहा कि युवा अपनी स्पीड़ पर लगाम लगाकर ड्राइव करें तो हादसे बहुत हद तक कम हो जाएंगे।
In the ever-evolving landscape of Indian real estate dominated by high-rise apartments and luxury villas,…
If youre looking to invest in a growing sector in India, the Bajaj Finserv Consumption…
The Vietravel Group and Innovations India signed a memorandum of understanding (MoU) for collaboration for…
Bringing new hope to families in need, Habitat for Humanity India and Max Estates have…
Ascendion's Hyderabad AI Studio is designed to bring "Engineering to the Power of AI" tools…
Monitra Healthcare Private Limited, a pioneer in health monitoring technologies, proudly announces the grant of…