सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर |
176 Battalion BSF Organized a Free Medical Camp at Village Kamor Camp Area of Ramgarh Border
साम्बा:- जिला साम्बा सीमावर्ती इलाके रामगढ के गांव कमोर कैंप में सीमा सुरक्षा बल की 176 वाहिनी द्धारा स्थानीय लोगों के लिए मुफ्त चिकस्ता शिवर लगाया गया जिसमे गांव सहित आसपास के सभी 350 से अधिक निवासियों ने अपने शरीर की जांच करवाई और साथ में दवाईयां भी ली, इस अवसर पर बटालियन के CO S S SAROHI मुख्य रूप से उपस्तिस्थ थे जिन्होंने रिबन काट कर शिवर की शुरुवात की उन्होंने बताया कि हम ऐसे कई कार्यक्रम सीमा के साथ रहने वाले लोगों के लिए करते रहते है जिससे इन लोगों का BSF के साथ अच्छा तालमेल बना रहे और वहीँ स्थानीय सरपंच ने भी BSF का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि हमारे यहाँ पर स्थानीय लोगों को स्वस्थ की जांच करवाने के लिए 30 से 40 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है हमे अपने गांव में ही विशेष डॉ की टीम आयी जिन्होंने ने हमारे लोगों के स्वस्थ की जांच की इसके लिए हम BSF का तह दिल से शुक्रिया अदा करते है और आशा करते है कि आने वालो दिनों में भी BSF ऐसे शिवर लगाकर हमारे लोगों की सेवा करते रहें !