Seven people of Samba district, who came in contact with foreigners, are being tested at home
4 लोगों ने की है विदेश की यात्रा, जबकि 3 के घर आए थे विदेशी मेहमान
सांबा: विश्व भर में दहशत का माहौल बन चुके कोरोना वायरस की जम्मू-कश्मीर में पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रत्येक जिले में अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है । वहीं जिला सांबा की बात की जाए तो अभी तक 7 संदिग्ध लोगों की घरों में ही कोरोंटीन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनमें से जिला सांबा के विजयपुर और सवांखा क्षेत्र के 4 लोग विदेश की यात्रा करके आए थे जबकि जिला सांबा के टाउन में 3 लोगों के घर विदेशी रहने के लिए आए थे इसलिए उन्हें भी संदिग्ध मानकर घर में ही जिला स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है।
वहीं बातचीत करते हुए चीफ मैडीकल आफिसर सांबा राजेंद्र समयाल न कहा कि इन सातों मरीजों को घर में ही रखकर जांच की जा रही है और अभी तक उनमें कोई भी ऐसी चीज नहीं पाएगी है जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए। उन्होंने कहा फिर भी जिला स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से उनके घर में ही लगातार जांच कर रहा है और अगर कुछ भी संदिग्ध पाया गया तो उन्हें जीएमसी जम्मू में रेफर कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है और इसमें घवराना नहीं चाहिए।