बेटियों को गाड़ी चलाने की जानकारी देने के लिए एक कोर्स की शुरुआत |
सांबा : जिला प्रशासन सांबा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अब एक ने मिशन की शुरुआत करते हुए बेटियों को गाड़ी चलाने की जानकारी देने के लिए एक कोर्स की शुरुआत और इसी कड़ी में मोटर व्हीकल विभाग सांबा ने जिला सांबा की बाडिया में अपने कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन करके पहले बैच में 20 लड़कियों को ड्राइविंग की जानकारी देने के कार्यक्रम की शुरुआत की |
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सांबा रोहित खजुरिया मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे इस अभियान के तहत डिग्री कॉलेज सांबा की 20 छात्राओं को पहले चरण में कार चलाने की जानकारी दी जाएगी और उसके बाद उनका लर्निंग लाइसेंस भी बनाया जाएगा ।डीसी सांबा रोहित खजुरिया ने कहा कि आज के दौर में लड़के भी किसी से कम नहीं है और उनको भी वाहन चलाने की जानकारी आनी चाहिए वहीं जिला प्रशासन के इस अभियान की हर किसी ने जमकर तारीफ की