Breaking News: बिजली एवम जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बयान
चण्डीगढ ब्रेकिंग
बिजली एवम जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बयान।
लाल डोरे के अंतर्गत 3 किलोमीटर तक सरकार मुफ्त में बिजली ढाणियों में देगी। यदि 3 किलोमीटर के बाहर होगी तो आधे पैसे सरकार देगी।
यमुनागर में बनने जा रहे थर्मल पावर प्लांट का टेंडर फ्लोट कर दिया है।
रोहतक में हाई टेक जेल बनने जा रही है, जहा पर खूंखार क्रिमिनल्स को रखा जाएगा। इस जेल में थ्री टेअर सिक्योरिटी होगी।
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण की बजह दिल्ली का ट्रैफिक और अन्य कारण है।
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक नॉन सीरियस आदमी है, उनके दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने को लेकर हरियाणा पर आरोप लगाना बेबुनियाद हैं।
अरविंद केजरीवाल कुछ भी कहते है, SYL को लेकर पंजाब में उनकी भाषा बोलते है और हरीयाणा में हरियाणा वालो की। उनकी बात को कोई सिरियसली नही लेता।
SYL पर ओपन डिबेट होना बेबुनियाद है, जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में हुआ है तो उनके डिबेट करने से कुछ नही होगा। मुझे लगता है कि इस साल या अगले साल ही SYL का पानी हरीयाणा में आ जाएगा।
इनेलो के बस में कुछ नही वो क्या दो डिप्टी सीएम बनायेगे। वही भूपेंदर सिंह हुड्डा के 4 डिप्टी सीएम वाले बयान पर बोले कि इतने सीनियर नेता के मुँह से 4 डिप्टी सीएम बनाना बोलने की बात शोभा नही देता। अगर 4 डिप्टी सीएम बन जायेंगे तो मुख्यमंत्री का क्या रोल रह जायेगा
भूपेंदर हुड्डा के बयान की जाट अगर सीएम नही बनेगा तो डिप्टी सीएम बन जाएगा पर बोले की बिना शक हरियाणा जाट बाहुल्य प्रदेश है जहा पर 25% जाट है। जाटो में से ही अमूमन सीएम बनते है। लेकिन अंतिम फैसला तो हर पार्टी का हाई कमान ही करता है
नायब सिंह सैनी के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर कहा कि पार्टी के हाई कमान और मुख्यमंत्री प्रदेशाध्यक्ष बनाते है। उनके सामने चुनोतियाँ बढ़ी है जैसे लोकसभा और विधानसभा चुनाव देखते है कैसे कार्य करते है