शहीदों की याद में साम्बा में प्रथम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई |
शहीदों की याद में साम्बा में प्रथम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई | उदघाटन मैच ने शहीद वरुण काटल क्रिकेट क्लब ने कमांडो क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया |
साम्बा : साम्बा शहर के केहली मंडी ग्राउंड में शहीदों व दिवंगत क्रिकेट प्रेमियों की याद में प्रथम साम्बा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई।
साम्बा के युवाओं द्वारा तैयार की गई बेहतरीन पिच पर आयोजित की गई प्रतियोगिता के पहले मैच का उदघाटन सरपंच लबलू सम्बयाल और हायर सैकेंडरी स्कूल के बाइस ङ्क्षप्र. भारत भूषण ने किया। सैकड़ों की संख्या में शहर के युवाओं की मौजूदगी में दर्शकों के शानदार रिसपांस के बीच पहला मैच कमांडो क्रिकेट क्लब साम्बा और शहीद वरुण काटल क्रिकेट क्लब मावा के बीच खेला गया, जिसमें शहीद वरुन काटल क्लब ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमांडो क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुक्सान पर 168 रन का स्कोर बनाया, जिसमें रमन दत्ता ने 36, राकेश सम्बयाल ने 34 और शशि चिब ने 29 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहीद वरुण काटल क्रिकेट क्लब मावा ने 18 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर जीत दर्ज कर ली, जिसमें रघु ने शानदार 4 छक्कों की बदोलत अर्धशतक जमाया, जबकि रुपा ने 31 और साहिल ने 22 रन का योगदान देकर अपनी टीम को विजय लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कमांडो क्लब के लिए शशि चिब ने 3 और सुङ्क्षरद्र कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए। अर्धशतक लगाने वाले रघु को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।