Agyat Bimari Se Do Soo Bhedo Ki Maut, Pashupaalan Vibhag Par Laprwahi Ka Aaroop
Agyat Bimari Se Do Soo Bhedo Ki Maut, Pashupaalan Vibhag Par Laprwahi Ka Aaroop | अज्ञात बीमारी से दो सो भेड़ो की मौत । पशुपालन विभाग पर लापरवाही का आरोप
पुंछ। जिले की मंडी तैहसील के गांव साथरा में अज्ञात बिमारी से पिछले कुछ दिनों में दो सो से अधिक भेड़ों की मोत हो गई। जिससे से भेड़ पालकों में भारी गम एंव गुस्सा व्याप्त हो गया है। साथरा के भेेड़ पालकों ने इतनी बड़ी संख्या में भेड़ों की मोत के लिए पशू पालन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाजते हुए इस बात पर रोष प्रकट किया है कि पिछले तीन सालों से इसी प्रकार हमारी भेड़ें मोत के मुंह में जा रही हैं। परन्तू पशूपालन विभाग की तरफ से कोई कदम तक नहीं उठाया जा रहा है। गांव में मोजूद वैटनरी डिस्पैंसरी में न तो कोई काबिल डाकटर ही तैनात है और न ही दवाईयां ही उपल्ध हैं हम गरीबों की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। गर्मी के मोसम में हम जब डोकों में जाते हैं तो वहां भी भेड़ें मरती है क्योंकि वहां उनके लिए कोई चिकित्सा सुविधा नहीं होती है। यहां नीचे बस्तियों में भी इसी प्रकार भेड़ों की मोत हो रही है क्योंकि यहां पर वैटनरी विभाग की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है। हमारी बार बार मांग करने के बाद न तो हमें भेड़ों का उपचार और दवाई ही मिल रही है और न ही अज्ञात बिमारी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हमारी भेड़ें मर रही हैं।