35th इनेटर यूनिवरसिटि फेस्टिवल में लिया 37 यूनिवरसिटि ने हिस्सा – 35th Intar University Festival Mein Liya 37 University Ne Hissa
गुरुनाक देव यूनिवरसिटि में 37 यूनिवरसिटि के 35 वे नॉर्थ ज़ोन इनेटर यूनिवरसिटि फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुख्जिंदर सिंह रंधावा आए इस मौके पर उन्होने इस में शिरकत की साथ ही यूथ फेस्टिवल की सब को भ्दाई दी , इस बीच पत्रकारो से बात करते हुए उन का कहना हैक ई यह एक सफल प्रयास है की जो इतने छात्र आए है , साथ ही भगवंत मान की पत्रकारो से हुई झड़प की उन्होने निंदा की और कहा की किसी के साथ बी ऐसा सलूक करना गलत है और साथ ही ऐसा एक राजनीतिक को शोभा नहीं देता , वहीं बिजली के बड़े रटेस और बिक्रम मजीथिता के जग्गू प्रकरण के मामले में वह बिना जवाब दिये मीडिया से बचते हुए निकाल गए
